”जुड़वा 2” की शूटिंग से पहले सलमान ने वरुण के लिए भेजा ये सरप्राइज गिफ्ट…

सुपरस्‍टार सलमान खान की साल 1997 की फिल्‍म ‘जुड़वा’ की सीक्‍वल ‘जुड़वा 2’ में वरुण धवन मुख्‍य भूमिका में हैं. वरुण इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. वहीं सलमान ने ‘जुड़वा 2’ की शूटिंग से पहले वरुण के लिए एक सरप्राइज गिफ्ट भेजा है.... वरुण ने बताया कि सलमान ने उन्‍हें कई पुरानी डेनिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 2:14 PM

सुपरस्‍टार सलमान खान की साल 1997 की फिल्‍म ‘जुड़वा’ की सीक्‍वल ‘जुड़वा 2’ में वरुण धवन मुख्‍य भूमिका में हैं. वरुण इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. वहीं सलमान ने ‘जुड़वा 2’ की शूटिंग से पहले वरुण के लिए एक सरप्राइज गिफ्ट भेजा है.

वरुण ने बताया कि सलमान ने उन्‍हें कई पुरानी डेनिम जींस भेजी है. बाद में सलमान ने खुद फोन कर कहा कि ये जींस उनके टपोरी लुक पर सूट करेंगी. वरुण सलमान के इस व्‍यवहार से अभिभूत हैं. ‘जुड़वा 2’ का फर्स्‍टलुक रिलीज हो चुका है जिसमें उनके दोनों लुक सामने आये हैं.

वरुण दोनों ही लुक में जंच रहे हैं. ‘जुड़वा 2′ की शूटिंग से पहले वरुण सलमान से मिले थे. वरुण ने कहा,’ मैं सलमान को निराश नहीं करना चाहता. हम सभी ने उनसे बात की है. उनकी दुआएं हमारे साथ है. मैं सलमान, डेविड धवन, साजिद खान और दर्शकों को निराश नहीं करूंगा.’

बता दें कि फिल्‍म में वरुण के अलावा जैकलीन फर्नाडीज और तापसी पन्‍नू भी मुख्‍य भूमिका में हैं. वरुण इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. वे तैयारियों में जुट गये है.