जब गुस्‍साए सलमान ने वरुण को कहा था,”…तो मैं थप्‍पड़ मारूंगा!

सुपरस्‍टार सलमान खान की‍ फिल्‍म ‘जुड़वा’ के दूसरे भाग की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्‍म में वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्‍नू लीड रोल में हैं. शूटिंग के पहले दिन वरुण ने सलमान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्‍सा सुनाया कि कैसे उन्‍होंने सलमान को गुस्‍सा दिला दिया था.... वरुण ने बताया,’ जब ‘जुड़वा’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 12:10 PM

सुपरस्‍टार सलमान खान की‍ फिल्‍म ‘जुड़वा’ के दूसरे भाग की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्‍म में वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्‍नू लीड रोल में हैं. शूटिंग के पहले दिन वरुण ने सलमान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्‍सा सुनाया कि कैसे उन्‍होंने सलमान को गुस्‍सा दिला दिया था.

वरुण ने बताया,’ जब ‘जुड़वा’ रिलीज हुई थी तो मैं सिर्फ सात साल का था. मैं एक ट्रायल शो में जब सलमान खान की ‘जुड़वा’ पहली बार देखने गया था. वहां सलमान भी बैठे थे. मैंने उन्‍हें देखते ही आवाज दी सलमान अंकल…अपने लिए अंकल शब्‍द सुनकर उन्‍हें गुस्‍सा आ गया.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ उन्‍होंने (सलमान) मुझे गुस्‍से में अपने पास बुलाकर कहा कि मुझे अंकल कहा तो मैं थप्‍पड़ मारूंगा, आज के बाद अंकल नहीं बल्कि सलमान भाई कहना. अंकल कहोगे तो फिल्‍म देखने के लिए थियेटर के अंदर जाने नहीं दूंगा.’

वरुण ने कहा,’ मैं इस बात का भी ध्‍यान नहीं रखूंगा कि ये तुम्‍हारे पापा की फिल्‍म है. उसके बाद से मैंने कभी सलमान भाई को अंकल नहीं कहा.’

वहीं डेविड ने फिल्‍म के बारे में बात करते हुए कहा कि पुरानी फिल्‍म से अन्‍नू मलिक के दो गानों को इस फिल्‍म में लिया गया है ‘जिसमें पहला गाना है ‘ऊंची है बिल्डिंग लिफ्ट तेरी बंद है’ और दूसरा गाना है ‘चलती है क्या नौ से बारह’ है.

बता दें कि ‘जुड़वा 2’ फिल्‍म का निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन और साजिद नाडियावाला इस फिल्‍म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.