जानें, कब से शूटिंग शुरू करेंगी करीना कपूर

‘बेबो’ करीना कपूर के फैंस के लिए खुशखबरी है. जी हां जल्‍द ही करीना अपनी अगली फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग शुरू कर सकती हैं. नयी-नयी मां बनीं करीना प्रेग्‍नेंसी के दौरान भी यह कहती नजर आई थी कि वे डिलीवरी बाद जल्‍द ही शूटिंग शुरू करेंगी.... प्रेग्नेंसी के दौरान भी कई बार उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 5:17 PM

‘बेबो’ करीना कपूर के फैंस के लिए खुशखबरी है. जी हां जल्‍द ही करीना अपनी अगली फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग शुरू कर सकती हैं. नयी-नयी मां बनीं करीना प्रेग्‍नेंसी के दौरान भी यह कहती नजर आई थी कि वे डिलीवरी बाद जल्‍द ही शूटिंग शुरू करेंगी.

प्रेग्नेंसी के दौरान भी कई बार उन्हें फिल्म के सेट पर देखा जा चुका है. खबरों की मानें तो करीना ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग मई महीने से शुरू कर देंगी. फिल्‍म में करीना के अलावा सोनम कपूर, स्‍वरा भास्‍कर और शिखा तलसानिया भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

कहा जा रहा है कि करीना इस समय का इस्‍तेमाल खुद को शेप लाने के लिए करेंगी. सुनने में तो यह भी आ रहा है कि करीना फरवरी महीने से अपनी फिटनेस और डायट पर काम शुरू करनेवाली हैं. हालांकि करीना इस फिल्‍म में जीरो फिगर में तो नजर नहीं आयेंगी.

कहा तो यह भी जा रहा है कि रिया कपूर की यह एक बेहद महत्‍वाकांक्षी फिल्‍म है. फिल्‍म की शूटिंग मार्च से शुरू होनेवाली थी लेकिन अब शूटिंग मई में शुरू होगी. देखना दिलचस्‍प होगा मम्‍मी करीना प्रेग्‍नेंसी के बाद कैसी दिखती हैं.