करीना कपूर का ”सनकी फैन” गिरफ्तार, किया चौंकाने वाला खुलासा

मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर के एक फैन ने कुछ ऐसा किया जो कभी किसी ने सोचा नहीं होगा. हाल ही में करीना के ऑनलाइन इनकम टैक्स फाइल करने वाले अकाउंट को हैक करने के आरोप में साइबर पुलिस ने केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है.... करीना कपूर के हैकिंग के शिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 9:51 AM

मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर के एक फैन ने कुछ ऐसा किया जो कभी किसी ने सोचा नहीं होगा. हाल ही में करीना के ऑनलाइन इनकम टैक्स फाइल करने वाले अकाउंट को हैक करने के आरोप में साइबर पुलिस ने केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है.

करीना कपूर के हैकिंग के शिकार होने के बाद उनके सीए ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. ये घटना सितंबर महीने की है. जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और आरोपी शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया.

आरोपी ने बताया कि उसने करीना का पर्सनल नंबर जानने के लिए उनका अकाउंट हैक किया था. वो खुद करीना का बहुत बड़ा फैन है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है. मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि आरोपी इनकम टैक्स रिर्टन भरने का काम भी करता है.

सोशल मीडिया पर फिल्‍मी सितारों के अकांउट हैक होने की बात आम है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फैन ने इनकम टैक्‍स अकाउंट को ही हैक कर लिया हो.

बता दें कि करीना ने हाल ही में एक बेटे को जन्‍म दिया है. करीना और सैफ अली खान ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा है. कुछ दिनों पहले ही करीना बहन करिश्‍मा कपूर और कई फिल्‍मी हस्तियों के साथ न्‍यू ईयर सेलीब्रेट करती नजर आई थी जिसकी कई तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.