…तो अभिनेत्री नहीं पायलट बनने का ख्‍वाब रखती थीं दिशा पटानी

अभिनेत्री दिशा पटानी ने हाल ही में इस राज पर से पर्दा उठाया कि वे अभिनेत्री नहीं बल्कि पायलट बनना चाहती थीं. दिशा ने इसी साल सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्‍म ‘एमएस धौनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. पहली ही फिल्‍म से दिशा ने दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी थी.... दिशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 4:04 PM

अभिनेत्री दिशा पटानी ने हाल ही में इस राज पर से पर्दा उठाया कि वे अभिनेत्री नहीं बल्कि पायलट बनना चाहती थीं. दिशा ने इसी साल सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्‍म ‘एमएस धौनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. पहली ही फिल्‍म से दिशा ने दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी थी.

दिशा आगामी फिल्‍म ‘कुंग फू योगा’ में नजर आनेवाली है जिसमें दिग्‍गज अभिनेता जैकी चेन मुख्‍य भूमिका में हैं. हाल ही में जब दिशा से पूछा गया कि क्‍या वे शुरू से ही एक्‍ट्रेस बनाना चाहती थी. इसका जवाब देते हुए दिशा ने कहा,’ नहीं. मैं बहुत शर्मीली थी. 16 साल तक मेरे दोस्‍त भी नहीं बने थे.’
दिशा ने आगे बताया,’ मैंने कभी भी कैमरे के सामने एक्टिंग करने के बारे नहीं सोचा था. बड़े होने के बाद मेरे मन में वायुसेना में पायलट बनने का ख्‍याल आता था. लेकिन शायद किस्‍मत को यही (एक्टिंग) मंजूर था. मैंने भी अभिनय के रास्‍ते को चुन लिया और धीरे-धीरे मेरी रुचि भी इस ओर हो गई.’
बता दें कि दिशा ने ‘कुंग फू योगा’ में एक एक्‍सपर्ट की भूमिका निभाई है. फिल्‍म 28 जनवरी को रिलीज होगी. स्टेनली टोंग निर्देशित फिल्म में अमायरा दस्तूर और सोनू सूद भी हैं.