पहली बार शादी के बारे में खुलकर बोलीं अनुष्‍का शर्मा, कहा- शादी तो होगी, लेकिन…

नयी दिल्ली: हाल ही में युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एकसाथ नजर आये थे, इसके अलावा डिजायनर मनीष मल्‍होत्रा की बर्थडे पार्टी में भी दोनों साथ दिखे थे. हाल ही में अनुष्‍का ने शादी को लेकर पहली बार खुलकर अपनी राय रखी है.... अनुष्‍का का कहना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 5:09 PM

नयी दिल्ली: हाल ही में युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एकसाथ नजर आये थे, इसके अलावा डिजायनर मनीष मल्‍होत्रा की बर्थडे पार्टी में भी दोनों साथ दिखे थे. हाल ही में अनुष्‍का ने शादी को लेकर पहली बार खुलकर अपनी राय रखी है.

अनुष्‍का का कहना है कि किसी भी साधारण लड़की की तरह ही वह भी विवाह करना चाहेंगी, लेकिन उन्हें शादी के बंधन में बंधने की इतनी कोई जल्दी नहीं है. 28 वर्षीया इस अभिनेत्री का फिल्मी सफर अभी सुनहरे दौर से गुजर रहा है. उनका कहना है कि फिलहाल वह शादी करने के बारे में नहीं सोच रही हैं.

एक कार्यक्रम में अनुष्का ने कहा, ‘शादी तो होगी, लेकिन मैं नहीं जानती कि यह कब होगी. अभी तक मैंने इसके बारे में सोचा भी नहीं है. मैं अपने जीवन में सभी चीजों को बहुत ही सामान्य तरीके से करती हूं और शादी भी मेरे जीवन के एजेंडे में बिल्कुल शामिल है.’

अनुष्का का कहना है, ‘मैं मानती हूं कि चीजें अब बदल रही हैं. अभिनेत्रियां अब शादी करने और बच्चे होने के बाद भी उसी उर्जा से काम करती हैं. इस इंडस्टरी में महिलाओं के लिए यह अद्भुत समय है. मैं भी एक साधारण व्यक्ति की तरह ही चीजों को जारी रखना चाहूंगी (शादी के बाद). मेरे लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है. मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है जब लोग कहते हैं कि अभिनेत्रियों की शेल्फ लाइफ होती है.’

उन्होंने बताया, ‘मैं एक बेहद मामूली इंसान हूं. मैं अभी भी शादी केवल एक बार करने में विश्वास रखती हूं. लेकिन मैं समझती हूं कि देश में तलाक के मामले इसलिए बढ रहे क्योंकि महिलाएं आज के दौर में बदल रही हैं. उनकी सोच बदल रही हैं.’

उनका कहना है, महिलाएं अब आर्थिक रुप से स्वतंत्र हो रही हैं और बिना जीवन साथी के भी वे अपनी जिंदगी जी सकती हैं. उनको जो पसंद होता है बस उन्हीं के साथ वह जीवन में आगे बढना चाहती हैं.