”दंगल” को सलमान के शो ”बिग बॉस” में नहीं प्रमोट करेंगे आमिर, क्‍योंकि…

अभिनेता आमिर खान और सलमान खान की दोस्‍ती किसी से छुपी नहीं है. ऐसे में कहा जा रहा था कि शायद आमिर, सलमान के शो ‘बिग बॉस’ में अपनी फिल्‍म ‘दंगल’ को प्रमोट कर सकते हैं. लेकिन फैंस को इन्‍हें एक मंच पर देखने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा.... आमिर फिलहाल सलमान के शो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 9:47 AM

अभिनेता आमिर खान और सलमान खान की दोस्‍ती किसी से छुपी नहीं है. ऐसे में कहा जा रहा था कि शायद आमिर, सलमान के शो ‘बिग बॉस’ में अपनी फिल्‍म ‘दंगल’ को प्रमोट कर सकते हैं. लेकिन फैंस को इन्‍हें एक मंच पर देखने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा.

आमिर फिलहाल सलमान के शो में नहीं जानेवाले हैं. हाल ही में जब उनसे पूछा गया कि क्‍या वो ‘बिग बॉस’ में फिल्‍म को प्रमोट करने जायेंगे. इसका जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा,’ मैं फिल्‍म का प्रचार टीवी पर नहीं करूंगा. फिल्‍म के ट्रेलर और प्रोमो टीवी पर आ रहा है. लेकिन मैं किसी टीवी कार्यक्रम में फिल्‍म को प्रमोट करने नहीं जा रह हूं.’

वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्‍या उन्‍होंने ‘दंगल’ के लिए सलमान से कोई दाव-पेंच सीखा है, इसका जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा,’ नहीं, सलमान से कोई दांव-पेंच नहीं सीखे. हां पर रेसलिंग के कोच कृपाशंकर ने बहुत कुछ सिखाया. उनका काफी योगदान रहा.’

बता दें कि पिछली बार जब आमिर की ‘धूम 3’ आई थी तो सलमान ने ‘बिग बॉस’ में जमकर फिल्‍म को प्रमोट किया था. वो वीकेंड पर आमिर की धूम वाली टोपी पहने नजर आये थे. इस बार देखना दिलचस्‍प होगा कि सलमान कैसे अपने दोस्‍त की फिल्‍म को प्रमोट करते हैं.

नितेश तिवारी के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्‍म में आमिर हरियाणा के रेसलर महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभानेवाले है. फिल्‍म में आमिर के अलावा साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख और सान्‍या मल्‍होत्रा मुख्‍य किरदार निभा रहे हैं.