करीना कपूर की डिलीवरी डेट का पिता रणधीर ने किया खुलासा

अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान के घर जल्‍द ही एक नन्‍हे मेहमान का आगमन होनेवाला है. करीना प्रेग्‍नेंट हैं और दिसंबर महीने में मां बननेवाली हैं. वहीं हाल ही में करीना के पिता रणधीर कपूर ने करीना की डिलीवरी डेट का खुलासा किया है.... रणधीर ने कहा,’ करीना अपनी प्रेग्‍नेंसी को अच्‍छे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 11:50 AM

अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान के घर जल्‍द ही एक नन्‍हे मेहमान का आगमन होनेवाला है. करीना प्रेग्‍नेंट हैं और दिसंबर महीने में मां बननेवाली हैं. वहीं हाल ही में करीना के पिता रणधीर कपूर ने करीना की डिलीवरी डेट का खुलासा किया है.

रणधीर ने कहा,’ करीना अपनी प्रेग्‍नेंसी को अच्‍छे से हैंडल कर रही है. हम सभी करीना के बच्‍चे को गोद में उठाने के लिए उत्‍साहित हैं. करीना पूरी तरह स्‍वस्‍थ है और उनकी डिलीवरी डेट 20 दिसंबर को है. मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि करीना की डिलीवरी नॉर्मल होगी या सर्जरी से.’

करीना प्रेग्‍नेंसी को इंज्‍वॉय कर रही हैं. खास बात यह है कि करीना ने प्रेग्‍नेंसी के बावजूद कोई ब्रेक नहीं लिया है. कभी वो बहन करिश्‍मा कपूर और दोस्‍तों के आउटिंग करती दिखीं तो कभी रैंपवॉक करती नजर आईं. खुद करीना ने बताया कि वो मां बनने को लेकर खासा उत्‍साहित हैं और इस मौके को पूरी तरह से इंज्‍वॉय कर रही हैं.

कुछ दिनों पहले ही करीना ने बेबी बंप के साथ फोटोशूट कराया था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इससे पहले उन्‍होंने रैंपवॉक भी किया था. इस दौरान अपने एक बयान में उन्‍होंने कहा था कि,’ यह कोई एक नहीं है…. हम दो हैं. यह बेहद खास लम्हा है. मैंने पहले कभी सब्यसाची के लिए रैंप वॉक नहीं किया है. हम एकसाथ फिल्म नहीं कर सके. लेकिन यह लम्हा बेहद खास है.’