शाहरुख-आलिया की ”डियर जिंदगी” ने रिलीज से पहले ही कमाए इतने करोड़ ?

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्‍म ‘डियर जिंदगी’ ने भारत में रिलीज से पहले ही शानदार कमाई कर ली है. दरअसल फिल्‍म 23 नवंबर को ही USA में रिलीज हो गई थी, जहां फिल्‍म ने शानदार शुरुआत करते हुए 1.19 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ... इस बात की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 10:01 AM

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्‍म ‘डियर जिंदगी’ ने भारत में रिलीज से पहले ही शानदार कमाई कर ली है. दरअसल फिल्‍म 23 नवंबर को ही USA में रिलीज हो गई थी, जहां फिल्‍म ने शानदार शुरुआत करते हुए 1.19 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने दी है. भारत में ‘डियर जिंदगी’ आज यानी 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में शाहरुख, आलिया के अलावा अली जफर, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल कपूर और अंगद बेदी भी नजर आएंगे. फिल्‍म की कहानी आज के युवाओं के मद्देनजर बनाई गई है.
फिल्‍म की डाय‍रेक्‍टर गौरी शिंदे हैं और प्रोड्यूसर करण जौहर, गौरी खान और गौरी शिंदे हैं. फिल्‍म का म्‍यूजिक अमित त्रि‍वेदी ने दिया है. शाहरुख, आलिया के मेंटर के किरदार में होंगे. अब देखना होगा कि शाहरुख-आलिया का यह फ्रेश जोड़ी दर्शकों को कितना पसंद आती है.