फिर दिखी वरुण-आलिया की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री, ”बद्रीनाथ की दुल्‍हानियां” का फर्स्‍टलुक जारी

‘हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हानियां’ के बाद एकबार फिर वरुण धवन और आलिया भट्ट की रोमांटिक जोड़ी फिल्‍म ‘बद्रीनाथ की दुल्‍हानियां’ में नजर आनेवाली है. फिल्‍म का फर्स्‍टलुक रिलीज हो गया है जिसमें दोनों सिंपल आउटफिट में बेहद आकर्षक नजर आ रहे हैं. करण जौहर ने सेट की कुछ तस्‍वीरें भी साझा की है.... फिल्‍म की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 2:10 PM

‘हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हानियां’ के बाद एकबार फिर वरुण धवन और आलिया भट्ट की रोमांटिक जोड़ी फिल्‍म ‘बद्रीनाथ की दुल्‍हानियां’ में नजर आनेवाली है. फिल्‍म का फर्स्‍टलुक रिलीज हो गया है जिसमें दोनों सिंपल आउटफिट में बेहद आकर्षक नजर आ रहे हैं. करण जौहर ने सेट की कुछ तस्‍वीरें भी साझा की है.

फिल्‍म की शूटिंग इनदिनों सिंगापुर में चल रही है. इससे पहले फिल्‍म की शूटिंग राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश में भी की जा चुकी है. आलिया की भी एक तस्‍वीर सामने आई है जिसमें वे नोज रिंग पहने नजर आ रही है. इस लुक में वे बेहद जंच रही है. फिल्‍म के डायरेक्‍टर शशांक अरोड़ा हैं.

‘बद्रीनाथ की दुल्‍हानियां’ एक लव स्‍टोरी पर बेस्‍ड फिल्‍म है. फिल्‍म झांसी के बद्रीनाथ और उसकी दुल्‍हानियां की कहानी है. वरुण ने अपने एक बयान में कहा था कि यह ‘हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हानियां’ की सीक्‍वल नहीं है, इसके कहानी डिफ्रेंट है. सामने आई तस्‍वीरों में वरुण-आलिया की जोड़ी जंच रही है.

वरुण और आलिया की जोड़ी पहले भी फैंस का दिल जीत चुकी है. दोनों ने करण जौहर की फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म सुपरहिट रही थी. दोनों की रोमांटिक जोड़ी एकबार फिर ‘हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हानियां’ में नजर आई. इस फिल्‍म ने भी बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी.