तो क्‍या इसलिए सलमान के शो ”बिग बॉस” में नहीं जाना चाहते जॉन अब्राहम!

मुंबई: अभिनेता जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्‍ह इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘फोर्स 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में दोनों टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में पहुंचे थे. लेकिन सुनने में आ रहा है कि सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में सोनाक्षी अकेली की फिल्‍म को प्रमोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 1:18 PM

मुंबई: अभिनेता जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्‍ह इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘फोर्स 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में दोनों टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में पहुंचे थे. लेकिन सुनने में आ रहा है कि सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में सोनाक्षी अकेली की फिल्‍म को प्रमोट करेंगी. जॉन इस शो से दूर रहेंगे, कारण है सलमान के साथ उनकी अनबन.

सलमान और जॉन की लड़ाई सालों पुरानी है. वर्ष 2006 में एक कॉन्‍सर्ट के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसके बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई. हालांकि ‘बिग बॉस’ के पांचवे सीजन में दोनों ने एकसाथ मंच साझा किया था. तब ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों के बीच पैचअप हो गया है.

लेकिन एकबार फिर बॉक्‍स ऑफिस पर दोनों की फिल्‍मों की टक्‍कर को लेकर दरार आ गई. दरअसल सलमान की ‘हीरो’ और जॉन की ‘वेलकम बैक’ एक ही दिन बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज होनेवाली थी. जॉन ने ट्विटर पर फिल्‍म के रिलीज डेट की घोषणा की थी. जॉन के ट्वीट के बाद सलमान ने ट्वीट कर जॉन पर इनडायरेक्‍टली कमेंट किया.

सलमान ने ट्वीट कर लिखा था,’ बैक ऑफ, 4 सितंबर को हीरो आ रहा है.’ इसके बाद जॉन की फिल्‍म ‘वेलकम बैक’ की रिलीज डेट बदलकर 11 सितंबर को खिसका दी गई. ऐसा संभव हो सकता है कि जॉन इसी बात को लेकर सलमान के शो में न आना चाह रहे हों.