”दिल चाहता है” का बनेगा सीक्‍वल, आलिया संग नजर आ सकती हैं ये दो एक्‍ट्रेसेस!

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने पिछले साल इच्‍छा जताई थी कि वो ‘दिल चाहता है’ के सीक्‍वल में काम करें. आलिया ने कहा था कि वो परिणीति चोपड़ा और श्रद्धा कपूर एकसाथ इस फिल्‍म में काम कर सकते हैं. उन्‍होंने कहा था कि तीनों का एकसाथ इस फिल्‍म में काम करना एक मजेदार आइडिया है. लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2016 5:14 PM

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने पिछले साल इच्‍छा जताई थी कि वो ‘दिल चाहता है’ के सीक्‍वल में काम करें. आलिया ने कहा था कि वो परिणीति चोपड़ा और श्रद्धा कपूर एकसाथ इस फिल्‍म में काम कर सकते हैं. उन्‍होंने कहा था कि तीनों का एकसाथ इस फिल्‍म में काम करना एक मजेदार आइडिया है. लेकिन अब फरहान अख्‍तर इस बात पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.

फरहान का मानना है कि यह एक शानदार आइडिया है. हाल ही में फरहान को आलिया की यह बात याद आई जिसके बाद उन्‍होंने इससे जुड़ा एक बयान दिया है. फरहान ने कहा कि उन्‍हें ए‍क इंटरव्‍यू के दौरान पता चला कि आलिया, श्रद्धा और परिणीति इस साथ ‘दिल चाहता है’ के दूसरे पार्ट में काम करना चाहती हैं. अब मैं इस बात पर गंभीरता से सोच रहा हूं.

उन्‍होंने आगे कहा कि देखते है आगे इस बारे में क्‍या हो सकता है. शानदार बात यह है कि पिछले दिनों फरहान ने अपने एक ट्वीट में इस फिल्‍म के सीक्‍वल के संकेत भी दिये थे. इस बारे में फरहान और आलिया के बीच कुछ कुछ बातचीत भी हुई थी. फरहान ने बताया कि फिल्‍म ‘कपूर एंड संस’ की स्‍क्रीनिंग के दौरान आलिया से उनकी बातचीत हुई थी .

फरहान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘रॉक ऑन 2’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में उनके अलावा श्रद्धा कपूर, अर्जुन रामपाल, शशांक अरोड़ा और प्राची देसाई मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है.