फरहान ने किया ऐलान, ”रईस” में शाहरुख के साथ माहिरा खान ही आयेंगी नजर

अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्‍म ‘रईस’ सुर्खियों में बनी हुई है. वजह है कि इस फिल्‍म में पाकिस्‍तानी अभिनेत्री माहिरा खान मुख्‍य भूमिका में हैं. करण जौहर की फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज के बाद यह तो साफ हो गया है कि बॉलीवुड फिल्‍मों में अब पाक एक्‍टर्स को लेकर कोई परेशानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 12:44 PM

अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्‍म ‘रईस’ सुर्खियों में बनी हुई है. वजह है कि इस फिल्‍म में पाकिस्‍तानी अभिनेत्री माहिरा खान मुख्‍य भूमिका में हैं. करण जौहर की फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज के बाद यह तो साफ हो गया है कि बॉलीवुड फिल्‍मों में अब पाक एक्‍टर्स को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी. फरहान अख्‍तर ने भी यह साफ कर दिया है कि ‘रईस’ की अभिनेत्री माहिरा खान ही होंगी.

पिछले दिनों ही फरहान ने अपने एक बयान में कहा था कि वो किसी भी राजनीतिक दल के दबाव में आकर आर्मी फंड में 5 करोड़ रूपये की आर्थिक मदद नहीं करेंगे. वहीं फरहान की इस बात को लेकर महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना ने धमकी दी थी कि समय आने पर इसका जवाब देंगे. वहीं फरहान का कहना है कि न तो फिल्‍म में उनके रोल को काटा गया है और न ही उनकी जगह फिल्‍म में किसी और को लेने की योजना है.

माहिरा ने फिल्‍म की शूटिंग पूरी कर ली है और फिल्‍म पूरी तरह से रिलीज को तैयार हें. राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बन रही यह फिल्‍म एक शराब तस्‍कर की कहानी है जिसमें शाहरुख मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं. पिछले दिनों खबरें ये भी थी कि भारत में पाक कलाकारों के विरोध को देखते हुए शाहरुख और माहिरा आबू धाबी जाकर शूटिंग करनेवाले हैं. अब फरहान ने साफ कहा है कि फिल्‍म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.

खबरें यह भी थी इस फिल्‍म के लिए माहिरा की जगह पहले पूर्व फेमिना मिस इंडिया अंकिता शौरी को लिया गया था. अंकिता ने कहा था उन्‍होंने इस फिल्‍म के लिए लुक टेस्‍ट दिया था. यह एक पाकिस्‍तानी मुस्लिम लड़की का किरदार है. फिल्‍मकारों को एक सही चेहरे की तलाश थी. उन्‍होंने छह महीने तक इस फिल्‍म का इंतजार किया था. हालांकि आखिरी पलों में बदलाव किया गया. अंकिता ने यह भी बताया कि उन्‍होंने फिल्‍म के लिए सिर्फ लुक टेस्‍ट दिया था और उनका कोई रोल कंफर्म नहीं किया गया था.