”ऐ दिल…” V/S ”शिवाय”: जानें बॉक्‍स-ऑफिस पर कौन पड़ रहा है किसपर भारी ?

शुक्रवार को रिलीज हुई करण जौहर की फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’, अजय देवगन की ‘शिवाय’ पर भारी पड़ती नजर आ रही है. करण की फिल्‍म ओपनिंग डे के साथ-साथ वी‍केंड में भी बॉक्‍स ऑफिस पर अजय की फिल्‍म को पछाड़ने में कामयाब साबित होती दिख रही है. ‘ऐ दिल…’ ने वीकेंड पर 35.60 करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2016 3:40 PM

शुक्रवार को रिलीज हुई करण जौहर की फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’, अजय देवगन की ‘शिवाय’ पर भारी पड़ती नजर आ रही है. करण की फिल्‍म ओपनिंग डे के साथ-साथ वी‍केंड में भी बॉक्‍स ऑफिस पर अजय की फिल्‍म को पछाड़ने में कामयाब साबित होती दिख रही है. ‘ऐ दिल…’ ने वीकेंड पर 35.60 करोड़ की कमाई कर ली है वहीं शिवाय ने 28.56 करोड़ रुपये की कमाई कर रही है.

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. करण की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ ने रिलीज के पहले शुक्रवार को 13.30 करोड़, शनिवार (दूसरे दिन) को 13.10 करोड़ और रविवार (तीसरे दिन) 9.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह कुल मिलाकर फिल्‍म ने 35.60 करोड़ की कमाई कर ली है.

दूसरी तरफ ‘शिवाय’ ने पहले दिन (शुक्रवार) को 10.24 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) को 10.06 करोड़ और शनिवार (तीसरे दिन) को 8.26 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस तरह फिल्‍म ने कुल मिलाकर 28.56 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

बता दें कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, अनुष्‍का शर्मा और फवाद खान मुख्‍य भूमिका में हैं. वहीं ‘शिवाय’ में अजय देवगन के अलावा सायशा सहगल और एरिका कार भी मुख्‍य भूमिका में हैं.