जानें, कैसे फैट से फिट हुई सोनाक्षी सिन्‍हा, बताया वजन घटाने का राज

‘दबंग’ गर्ल सोनाक्षी सिन्‍हा ने फैट से फिट होकर लोगों को हैरान किया है. हाल ही में उन्‍होंने अपने फिट फिगर के राज पर से पर्दा उठाया है. उन्‍होंने बताया कि वजन घटाने के लिए सबसे पहले उन्‍होंने जंक फूड से दूरी बना ली. वहीं वज़न घटाने के बाद लोग उनके लुक को बेहद पसंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 10:35 AM

‘दबंग’ गर्ल सोनाक्षी सिन्‍हा ने फैट से फिट होकर लोगों को हैरान किया है. हाल ही में उन्‍होंने अपने फिट फिगर के राज पर से पर्दा उठाया है. उन्‍होंने बताया कि वजन घटाने के लिए सबसे पहले उन्‍होंने जंक फूड से दूरी बना ली. वहीं वज़न घटाने के बाद लोग उनके लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं. सोनाक्षी हाल ही में फिल्‍म ‘अकीरा’ एक्‍शन सीन्‍स को लेकर खासा चर्चा में रही थीं.

सोनाक्षी ने वजन घटाने के बारे में बताते हुए कहा,’ मेरे लिए वज़न कम करना बहुत मुश्किल काम नहीं था. बस मैंने जंक फूड खाना बंद कर दिया. जब मैंने फिल्‍म ‘नूर’ की शूटिंग शुरू की थी, जब बहुत बिजी होने के कारण मैंने वर्कआउट करना बंद कर दिया था. उसी दौरान मैंने खाने के तरीके में बदलाव करने का फैसला किया.’

उन्‍होंने आगे बताया,’ मैं अपनी मां के हाथों का बनाया खाना भरपेट खाती थी, लेकिन इससे मोटापा बढ़ने लगा तो मैंने इसे रोक दिया. मुझे मोटापे के कारण कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मोटापे के बावजूद मैंने ‘दबंग’ जैसी हिट फिल्‍म दी.’

सोनाक्षी ने बताया,’ मैं इंडस्‍ट्री में कदम रखने से पहले 90 किलोग्राम की थी, लेकिन इंडस्‍ट्री में कदम रखने के बाद 60 किलोग्रामी की हो गई, क्‍योंकि मैं यह जानती हूं कि यहां लुक मायने रखता है.’ सोनाक्षी के आनेवाले प्रोजेक्‍ट्स की बात करें तो वे जल्‍द ही ‘फोर्स 2’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में उनके अलावा जॉन अब्राहम भी मुख्‍य भूमिका में है. सोनाक्षी इस फिल्‍म में शानदार एक्‍शन सीन करती दिखेंगी.