क्‍यों रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल रिटर्न्स” को बताया एक बकवास फिल्म ?

मुंबई: लोकप्रिय फिल्म सीरीज ‘गोलमाल’ की सभी किस्तें भले ही बॉक्स आफिस पर सफल रही हों, लेकिन फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने स्वीकार किया कि इस फिल्म का दूसरा भाग बकवास था. 2008 में प्रदर्शित हुई यह फिल्‍म ‘गोलमाल’ का सीक्वेल थी और जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर खान और तुषार कपूर मुख्य भूमिका में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 11:22 AM

मुंबई: लोकप्रिय फिल्म सीरीज ‘गोलमाल’ की सभी किस्तें भले ही बॉक्स आफिस पर सफल रही हों, लेकिन फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने स्वीकार किया कि इस फिल्म का दूसरा भाग बकवास था. 2008 में प्रदर्शित हुई यह फिल्‍म ‘गोलमाल’ का सीक्वेल थी और जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर खान और तुषार कपूर मुख्य भूमिका में थे.

यह पूछे जाने पर कि जब कोई फिल्म नहीं चलती तो वह क्या करते हैं, रोहित ने कहा, ‘हम गलतियां सुधारते हैं. मेरी पूरी टीम बैठती है और आत्मनिरीक्षण करती है भले ही फिल्म हिट क्यों न हुई हो. जैसे ‘गोलमाल रिटर्न्‍स उस साल की सबसे हिट फिल्म थी, लेकिन हमें पता था कि वह एक बकवास फिल्म थी.’

रोहित जल्‍द ही ‘गोलमाल अगेन’ की लेकर आनेवाले हैं. यह फिल्‍म ‘गोलमाल’ की चौथी किस्‍त है. फिल्‍म में अजय देवगन मुख्‍य भूमिकाओं होंगे, वहीं बाकी के किरदारों का खुलासा नहीं किया गया है. फिल्‍म की रिलीज डेट की घोषण कर दी गई है. रोहित की ये फिल्‍म दीवाली के मौ‍के पर 2017 में रिलीज होगी.