तो शाहरुख की वजह से आमिर ने ठुकराया था ऐश्‍वर्या के ब्‍वॉयफ्रेंड बनने का ऑफर

नयी दिल्‍ली: अभिनेता शाहरुख खान की वर्ष 2009 की फिल्‍म ‘जोश’ तो आपको याद ही होगी. फिल्‍म में ऐश्‍वर्या राय ने किंग खान की बहन का किरदार निभाया था. वहीं चंद्रचूड़ सिंह ने उनके प्रेमी का रोल प्‍ले किया था. वहीं लंबे समय बाद इस बात का खुलासा हुआ है चंद्रचूड़ वाला किरदार आमिर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 4:22 PM

नयी दिल्‍ली: अभिनेता शाहरुख खान की वर्ष 2009 की फिल्‍म ‘जोश’ तो आपको याद ही होगी. फिल्‍म में ऐश्‍वर्या राय ने किंग खान की बहन का किरदार निभाया था. वहीं चंद्रचूड़ सिंह ने उनके प्रेमी का रोल प्‍ले किया था. वहीं लंबे समय बाद इस बात का खुलासा हुआ है चंद्रचूड़ वाला किरदार आमिर को ऑफर की गई थी लेकिन आखिरी समय में उन्‍होंने इस फिल्‍म में काम करने से इंकार कर दिया था.

हाल ही में 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान निर्देशक मंसूर अली ने बताया,’ आमिर ने शाहरुख की वजह से इस फिल्‍म में काम करने से इंकार कर दिया था. स्क्रिप्‍ट देखने के बाद आमिर को लगा था कि इस फिल्‍म में शाहरुख ही पूरी तरह से छाए रहेंगे. ऐसे में उनका किरदार फिल्‍म में कुछ खास नहीं होगा.’

उन्‍होंने आगे फिर बताया,’ उस दौरान आमिर अपनी रोमांटिक इमेज बदलना चाहते थे. यही कारण था उन्‍होंने इस फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया था.’ बता दें कि आमिर की फिल्‍म ‘कयामत से कयामत तक’ का निर्देशन मंसूर अली ने ही किया था. उन्‍हें लगा था शाहरुख-आमिर की जोड़ी इस फिल्‍म में शानदार लगेगी, लेकिन आमिर के इनकार के बाद उनका यह सपना अधूरा ही रह गया.