जानें, रणबीर संग फिल्‍माये गये इंटीमेट सीन्‍स को लेकर क्‍या बोलीं ऐश्‍वर्या राय ?

मुंबई: करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन ने रणबीर कपूर और खुद के बीच फिल्‍माये गये इंटीमट सीन को लेकर चुप्‍पी तोड़ी है. उनका कहना है कि रोमांस का दृश्य तुच्छ कामुकतापूर्ण नहीं है, बल्कि इसे उत्कृष्ठ ढंग से दिखाया गया है.... यह पूछे जाने पर कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2016 5:59 PM

मुंबई: करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन ने रणबीर कपूर और खुद के बीच फिल्‍माये गये इंटीमट सीन को लेकर चुप्‍पी तोड़ी है. उनका कहना है कि रोमांस का दृश्य तुच्छ कामुकतापूर्ण नहीं है, बल्कि इसे उत्कृष्ठ ढंग से दिखाया गया है.

यह पूछे जाने पर कि क्या इस तरह के दृश्यों को फिल्माते समय उन्हें किसी तरह की चिंता थी, उन्होंने कहा, ‘यह मेरे निर्देशक के साथ सहजता के स्तर को लेकर है. हमें पता है कि इस फिल्म की यात्रा कैसी होगी। यह चिंता में डालने वाला नहीं है. मुझे अपने किरदार के बारे में अच्छी तरह से पता है.’

इस बीच करण जौहर ने ऐश्वर्या की ओर से कहा, ‘वह अपने किरदार सबा की भूमिका और इसकी जरुरतों को बखूबी समझती हैं.’ बता दें कि पिछले काफी दिनों से ऐश्‍वर्या और रणबीर के बीच फिल्‍माये लवमेकिंग सीन्‍स को लेकर चर्चा में थे. फिल्‍म में ऐश्‍वर्या-रणबीर के अलावा अनुष्‍का शर्मा और फवाद खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म इसी दीवाली पर रिलीज हो रही है.