”कहानी 2” का दमदार टीजर रिलीज, सफाई देती नजर आईं विद्या बालन

मुंबई: अभिनेत्री विद्या बालन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘कहानी 2’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. फिल्‍म के फर्स्‍टलुक के बाद अब इसका टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में वे सफाई देती नजर आ रही हैं कि उन्‍होंने किसी का किडनैप या खून नहीं किया. इस फिल्‍म को लेकर विद्या खासा उत्‍साहित हैं.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2016 4:52 PM

मुंबई: अभिनेत्री विद्या बालन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘कहानी 2’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. फिल्‍म के फर्स्‍टलुक के बाद अब इसका टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में वे सफाई देती नजर आ रही हैं कि उन्‍होंने किसी का किडनैप या खून नहीं किया. इस फिल्‍म को लेकर विद्या खासा उत्‍साहित हैं.

यह फिल्‍म वर्ष 2012 की फिल्‍म ‘कहानी’ का सीक्‍वल है. विद्या बालन ने ट्विटर पर इस टीजर को साझा किया है. राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार जीत चुकीं अभिनेत्री ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ जब तक मुझे दोषी साबित नहीं कर दिया जाता…तब तक मैं मासूम हूं.’ फिल्‍म में विद्या दुर्गा रानी सिंह का किरदार निभाती नजर आयेंगी.

फिल्‍म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं जिन्‍होंने ‘कहानी’ का निर्देशन किया था. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी. ‘कहानी 2’ में अर्जुन रामपाल ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई है. हाल ही में फिल्‍म का पोस्‍टर रिलीज हुआ है जिसमें विद्या को ‘वांटेड’ दिखाया गया है.

इस टीजर में विद्या दमदार नजर आ रही है. विद्या के इस छोटे से अभिनय को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्या अपने पुराने तेवर में लौट रही हैं और दर्शकों को अपने शानदार एक्टिंग से हैरान करनेवाली हैं. विद्या इससे पहले महानायक अमिताभ बच्‍चन के साथ फिल्‍म ‘तीन’ में नजर आई थी.