…और जब विद्या बालन को अपराधी समझ बैठी घरेलू सहायिका, पूछा ये सवाल ?

अभिनेत्री विद्रया बालन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘कहानी 2’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में फिल्‍म का पोस्‍टर रिलीज हुआ है जिसमें विद्या को ‘वांटेड’ दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर भी उनके इस पोस्‍टर को लेकर लोगों की प्रतिक्रियांए सामने आ रही है. लेकिन इस पोस्‍टर को देखने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 3:16 PM

अभिनेत्री विद्रया बालन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘कहानी 2’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में फिल्‍म का पोस्‍टर रिलीज हुआ है जिसमें विद्या को ‘वांटेड’ दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर भी उनके इस पोस्‍टर को लेकर लोगों की प्रतिक्रियांए सामने आ रही है. लेकिन इस पोस्‍टर को देखने के बाद विद्या की घरेलू सहायिका का जो रियेक्‍शन था उसे शायद ही वो भुला पाए.

दरअसल कुछ दिन पहले ही जब विद्या काम खत्‍म कर अपने घर पहुंची तो उनकी घरेलू सहायिका बेहद परेशान लग रही थीं. जब विद्या ने उनसे परेशानी का कारण पूछा, तो वह जवाब देने के बजाय उनसे ही सवाल पूछ बैठीं कि,’ पुलिस आपको क्‍यों तलाश कर रही है?’! विद्या यह सुनकर बेहद खुश हुईं.

...और जब विद्या बालन को अपराधी समझ बैठी घरेलू सहायिका, पूछा ये सवाल ? 2

उनका कहना है कि,’ मैं घरेलू सहायिका की बात सुनकर बेहद खुश हुई. मैं उस पल को भुला नहीं पा रही हूं. उसने बहुत ही गंभीर होकर मुझसे कहा- दीदी कोई परेशानी है क्‍या ? गेस किजिए कि वो क्‍या-क्‍या सोच रही होगी. जिसके लिए वो खाना बनाती है वो खूनी हैं या उसपर खून का आरोप लगा है.’ यह कहने के बाद विद्या जोर-जोर से हंसने लगी.

‘कहानी 2’ का पहला पोस्‍टर मंगलवार को रिलीज हुआ था. बता दें कि यह फिल्‍म वर्ष 2012 की फिल्‍म ‘कहानी’ का सीक्‍वल है जिसमें विद्या बालन ने ही मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म में विद्या ने 36 वर्षीया महिला दुर्गा रानी सिंह का किरदार निभाया है. फिल्‍म की कुछ शूटिंग अमेरिका में भी हुई है.