जानें” ”दंगल” के बाद कौन सी फिल्म करेंगे आमिर खान, हुआ खुलासा !
आमिर खान एक समय में एक फिल्म का फार्मूला अपनाए हुए हैं. इंडस्ट्री के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के ट्रेलर को लेकर चर्चा में हैं. जल्द ही वे फिल्म का प्रमोशन शुरू करेंगे. लेकिन ‘दंगल’ के रिलीज होने से पहले ही उनकी अगली फिल्म का खुलासा हो गया है. खबर है […]
आमिर खान एक समय में एक फिल्म का फार्मूला अपनाए हुए हैं. इंडस्ट्री के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के ट्रेलर को लेकर चर्चा में हैं. जल्द ही वे फिल्म का प्रमोशन शुरू करेंगे. लेकिन ‘दंगल’ के रिलीज होने से पहले ही उनकी अगली फिल्म का खुलासा हो गया है.
खबर है कि आमिर खान ने अपनी अगली फिल्म चुन ली है. ‘दंगल’ के रिलीज के बाद वे इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे. बताया जा रहा है कि यह फिल्म अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर आधारित होगी. राकेश शर्मा सन् 1984 में अंतरिक्ष पर यात्रा करने वाले पहले भारतीय थे.
सूत्रों के मुताबिक जब भारत कि तत्कालिन प्रधानमंत्री ने राकेश शर्मा से पुछा था कि उपर से भारत कैसा नजर आता है. तो उन्होंने फौरन कहा, ‘सारे जहां से अच्छा’ उनकी इसी हाजिर जबावी के कायल आमिर खान ने इस फिल्म को करनी सोची है. समय आने पर आमिर इस फिल्म के बारे में खुलासा कर सकते हैं.
