राजनाथ सिंह से मिलेंगे करण जौहर, "ए दिल है मुश्किल" की मुश्किल रखेंगे सामने
नयी दिल्ली : फिल्मकार करण जौहर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे. करण की फिल्म ए दिल है मुश्किल 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने काम किया है. फिल्म कई राजनीतिक पार्टियों ने विरोध किया है. मनसे ने सिनेमाघरों में जाकर मालिकों को चेतावनी दी है कि […]
नयी दिल्ली : फिल्मकार करण जौहर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे. करण की फिल्म ए दिल है मुश्किल 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने काम किया है. फिल्म कई राजनीतिक पार्टियों ने विरोध किया है. मनसे ने सिनेमाघरों में जाकर मालिकों को चेतावनी दी है कि अगर इस फिल्म को सिनेमाघरों में दिखाया गया तो तोड़फोड़ करेंगे. करण जौहर की फिल्म को लेकर बॉलीवु़ड भी दो भागों में बटी है. करण जौहर ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने जिस वक्त पाक कलाकारों के साथ काम किया उस वक्त दोनों देशों के संबंध बेहतर थे.
करण अपने वीडियो संदेश के जरिये यह कहना चाहते थे कि उनकी फिल्म का विरोध सिर्फ पाक कलाकारों की वजह से नहीं होना चाहिए लेकिन उनके संदेश का कोई खास असर नहीं हुआ. मनसे ( महाराष्ट्र नव निर्माण सेना) ने भी उनके संदेश पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और विरोध का फैसला जारी रखा. बॉ़लीवुड में अनुराग कश्यप, आलिया भट्ट, सलमान खान सरीखे कई कलाकार है जो फिल्म के विरोध के पक्ष में नही है. जबकि बॉलीवुड का एक धड़ा पाक कलाकरों के बैन के पक्ष में है. संभव है कि करण जौहर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर अपनी चिंताओं को रखेंगे और उनके फिल्म के परिचालन में सहयोग करने की मांग करेंगे.
करण ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि उनके लिए देश पहले है उसके बाद उनके लिए कुछ आता है. उन्होंने अपील जारी करते हुए कहा कि कुछ पाकिस्तानी कलाकारों की वजह से उनकी फिल्म का विरोध नहीं होना चाहिए क्योंकि फिल्म बनाने में कई भारतीय कलाकार और 300 से ज्यादा क्रु मेंबर्स की मेहनत लगी है. उन्होंने पूरी मेहनत लगन और पसीने से इस फिल्म को बनाया है. उनकी मेहनत को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. इससे पहले करण ने पाक कलाकारों के भारत में काम करने पर कहा था कि इससे आतंकियों के हमले कम नहीं होंगे. इस तरह उन पर रोक नहीं लगायी जा सकती क्योंकि आतंकवाद और कलाकार में फर्क होता. उस वक्त उनके बयान पर खूब हंगामा हुआ था.
