शाहरुख और आलिया दिखे एक साथ, डियर जिंदगी का टीजर रिलीज
नयी दिल्ली : शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म डियर जिंदगी का फर्स्ट लुक जारी हो गया. टीजर में शाहरुख आलिया को जिंदगी के मायने समझाने नजर आ रहे हैं. शाहरुख और आलिया के फैन बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. दोनों ने इसे प्रमोट करने का भी नायाब तरीका निकाला […]
नयी दिल्ली : शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म डियर जिंदगी का फर्स्ट लुक जारी हो गया. टीजर में शाहरुख आलिया को जिंदगी के मायने समझाने नजर आ रहे हैं. शाहरुख और आलिया के फैन बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. दोनों ने इसे प्रमोट करने का भी नायाब तरीका निकाला है.
And so it begins. The sweet journey of life… Here you go, @aliaa08 . #DearZindagiTake1
https://t.co/eXBegUM86g— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 19, 2016
दोनों ने सोशल नेटवर्किंग साइट का जमकर इस्तेमाल किया है जिसमें जिंदगी से जुड़े कई सवालों को उठाये हैं. आलिया के सवालों का शाहरुख सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी जवाब दे रहे हैं. दोनों ने काफी पहले से फिल्म का प्रमोशन शूरू कर दिया था. इस फिल्म में शाहरुख ने आलिया के मेंटर की भूमिका निभायी है.
फिल्म में शाहरुख आलिया को कई टिप्स देंगे जो उनके रास्ते आसान कर देगी. आलिया का किरदार फिल्म में हटकर है वो इस फिल्म में एक साथ चार लड़कों को डेट करती हुई नजर आयेंगी. उनके ब्यायफेंड की भूमिका आदित्य रॉय कपूर, अली जफर, कुणाल कपूर और अंगद बेदी ने निभाए हैं. इनसे डेट करने के बाद भी आलिया प्यार का मतलब नहीं समझती फिल्म में शाहरुख उन्हें उन्हें प्यार के असली मायने समझाएंगे. ‘डियर जिंदगी’ की कहानी थोड़ी हटकर है.
आज के यूथ को ध्यान में रखर बनायी गयी इस फिल्म में ऐसी कई बातें होंगी जो हमारे बड़े हमें समझाना चाहते हैं लेकिन शाहरुख जब इन बातों को समझायेंगे तो इसका अलग ही असर यूथ पर होगा. इस फिल्म को शाहरुख खान और करण जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार अली जफर ने भी काम किया है. फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
