दिलचस्‍प है सोहा-कुणाल की लवस्‍टोरी, नजरें मिलीं लेकिन दिल तो धड़का ही नहीं!

बॉलीवुड अभिनत्री सोहा अली खान आज अपना 38वां जन्‍मदिन मना रही हैं. पटौदी खानदान की छोटी बेटी ने ‘दिल मांगे मोर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इंडस्‍ट्री में सोहा खास पहचान तो नहीं बना सकीं लेकिन लेकिन यहां उन्‍हें अपना जीवनसाथी जरूर मिल गया. सोहा और अभिनेता कुणाल खेमू की कहानी किसी फिल्‍मी स्‍टोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 12:26 PM

बॉलीवुड अभिनत्री सोहा अली खान आज अपना 38वां जन्‍मदिन मना रही हैं. पटौदी खानदान की छोटी बेटी ने ‘दिल मांगे मोर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इंडस्‍ट्री में सोहा खास पहचान तो नहीं बना सकीं लेकिन लेकिन यहां उन्‍हें अपना जीवनसाथी जरूर मिल गया. सोहा और अभिनेता कुणाल खेमू की कहानी किसी फिल्‍मी स्‍टोरी से कम नहीं है. पहले तकरार, इकरार, प्‍यार और फिर शादी. सोहा की कभी भी कोई लिंकअप या ब्रेकअप की खबरें नहीं आई. उनका नाम कुणाल के साथ जुड़ा लेकिन दोनों ने शादी की.

नजरें मिली लेकिन दिल तो धड़का ही नहीं!

सोहा और कुणाल की मुलाकात वर्ष 2009 में ‘ढूंढते रह जाओगे’ के सेट पर हुई थी. दोनों की नजरें तो मिली लेकिन दोनों एकदूसरे के बारे में कुछ और ही सोच बैठे. पहली मुलाकात में सोहा को लगा था कि कुणाल ने उन्‍हें ठीक से Hii नहीं बोला उन्‍हें तमीज नहीं है. वहीं कुणाल को लगता था कि वो ऑक्‍सफोर्ड से पढ़ी हैं इसलिये उन्‍हें सोहा से बात करने में झिझक महसूस होती थी. शूटिंग के दौरान दोनों थोड़े नॉर्मल हुए. फिर दोनों की जोड़ी फिल्‍म ’99’ में बनी. इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी.

इकरारहुआऔर फिर शादी

इसके बाद दोनों अच्‍छे दोस्‍त बन गये. धीरे-धीरे दोनों एकदूसरे के करीब आते गये और फिर साथ रहने का फैसला किया. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे लेकिन दोनों ने कभी एकदूसरे पर शादी के लिए दबाव नहीं डाला. सोहा ने अपनी फैमिली से कुणाल को मिलवाने का फैसला किया. सोहा के भाई अभिनेता सैफ अली खान को भी कुणाल पसंद आये. पेरिस में छुट्टियां मनाने के दौरान कुणाल से सोहा को उनकी फेवरेट रिंग देकर शादी के लिए प्रपोज किया जिसका ऐलाना सोहा ने ट्विटर पर किया था. दोनों ने वर्ष 2014 में सगाई की और 25 जनवरी 2015 को शादी कर ली.

इकॉनोमिक्स में गोल्ड मेडिलिस्ट

सोहा मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी मंसूर अली ख़ान पटौदी और मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी हैं. उन्‍होंने ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी और लंदन स्‍कूल ऑफ इकॉनोमिक्‍स से अपनी पढ़ाई पूरी की है. सोहा इकॉनोमिक्‍स में गोल्‍ड मेडालिस्‍ट रह चुकी हैं. सोहा अपनी फैमिली को सर्वोपरि मानती हैं. उन्‍होंने हमेशा ही अपने परिवार को को सबसे पहले स्‍थान दिया है.

सोहा, सैफ अली खान और करीना कपूर के होनेवाले पहले बच्‍चे को लेकर खासा उत्‍सा‍हित हैं. वे जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ’31 अक्‍टूबर’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है.