तो इसलिए ‘ऐ दिल है मुश्किल” के प्रमोशन से दूर रहेंगी ऐश्‍वर्या, ये रही वजह ?

करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की शानदार कैमेस्‍ट्री चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन दोनों की ये कैमेस्‍ट्री प्रमोशंस के दौरान नहीं दिखेगी. खबरों की मानें तो ऐश्‍वर्या प्रमोशंस का हिस्‍सा नहीं होगी. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.... ऐश्‍वर्या फिल्‍म से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 12:21 PM

करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की शानदार कैमेस्‍ट्री चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन दोनों की ये कैमेस्‍ट्री प्रमोशंस के दौरान नहीं दिखेगी. खबरों की मानें तो ऐश्‍वर्या प्रमोशंस का हिस्‍सा नहीं होगी. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

ऐश्‍वर्या फिल्‍म से जुड़े कुछ खास इवेंट्स में ही शामिल होगी. इसके अलावा वे सिटी टूर में शामिल नहीं होंगी. इसकी पीछे वजह बताई जा रही है कि वो अपनी बेटी आराध्‍या को अकेला नहीं छोड़ना चाहती. अगर वो दूसरे शहर जायेंगी तो उन्‍हें अराध्‍या से लंबे वक्‍त के लिए दूर रहना पड़ेगा.

सुनने में तो यह भी आ रहा है कि ऐश्‍वर्या ने इस बारे में फिल्‍म के डायरेक्‍टर करण जौहर से पहले ही बात कर ली है और करण ने भी इसे लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई है. फिल्‍म में ऐश्‍वर्या-रणबीर के अलावा अनुष्‍का शर्मा और फवाद खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

कहा जा रहा है प्रमोशन के लिए सिटी टूर में फवाद खान भी नहीं होंगे, क्‍योंकि करण फवाद के किरदार को गुप्‍त रखना चाहते हैं. प्रमोशन का पूरा जिम्‍मा रणबीर और अनुष्‍का के कंधों पर होगा. फिल्‍म 28 अक्‍टूबर को रिलीज हो रही है.