करण ने किया कन्‍फर्म, ‘ऐ दिल है मुश्किल” में कैमियो करेंगे शाहरुख खान

अभिनेता शाहरुख खान और फिल्‍ममेकर करण जौहर की दोस्‍ती से तो सभी वाकिफ ही हैं. लेकिन दोनों को एकसाथ काम किये लगभग 7 साल हो चुके हैं. जी हां दोनों ने वर्ष 2009 में आखिरी बार साथ काम किया था. इस बीच दोनों की एकसाथ फिल्‍मों के बारे तो कोई खबरें नहीं आई लेकिन ऐसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 3:35 PM

अभिनेता शाहरुख खान और फिल्‍ममेकर करण जौहर की दोस्‍ती से तो सभी वाकिफ ही हैं. लेकिन दोनों को एकसाथ काम किये लगभग 7 साल हो चुके हैं. जी हां दोनों ने वर्ष 2009 में आखिरी बार साथ काम किया था. इस बीच दोनों की एकसाथ फिल्‍मों के बारे तो कोई खबरें नहीं आई लेकिन ऐसा कहा जाने लगा कि दोनों की दोस्‍ती में खटास आ गई है.

लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद दोनों की दोस्‍ती अभी भी बरकरार है यह बात सा‍बित हो जाती है. दरअसल करण ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनकी आगामी फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में शाहरुख खान कैमियो रोल में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में उनका किरदार छोटा लेकिन अहम होगा.

करण ने कहा,’ काम को लेकर शाहरुख और मेरे बीच कमाल का रिलेशन है. पिछले सात सालों से हमदोनों ने एकसाथ काम नहीं किया, लेकिन दीवाली पर रिलीज हो रही मेरी फिल्‍म में उन्‍होंने एक सीन किया है. साम साल बाद मैंने उन्‍हें डायरेक्‍ट किया है, ऐसे में मैंने महसूस किया कि कुछ भी नहीं बदला है.’

फिल्‍म में शाहरुख ऐश्‍वर्या के पति का किरदार निभानेवाले हैं. इस किरदार की मौत हो जाती है और फिर ऐश्‍वर्या और रणबीर कपूर का रोमांस आगे बढ़ता है. फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा और फवाद खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म का टीजर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है.

इस साल दीवाली पर ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और अजय देवगन की ‘शिवाय’ बॉक्‍स ऑफिस पर भिड़ने वाली है.