कृति संग डेटिंग की खबरों पर गौरव ने तोड़ी चुप्‍पी, जानें क्‍या कहा ?

मुंबई: अभिनेता गौरव अरोड़ा का कहना है कि पिछले साल वह ‘दिलवाले’ अभिनेत्री कृति सेनन के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर बहुत परेशान हुए थे क्योंकि इस कयास ने उनकी कड़ी मेहनत को प्रभावित किया जो पेशेवर तौर पर वह कर रहे थे.... इस साल की शुरुआत में ‘लव गेम्स’ से बॉलीवुड में कदम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 4:32 PM

मुंबई: अभिनेता गौरव अरोड़ा का कहना है कि पिछले साल वह ‘दिलवाले’ अभिनेत्री कृति सेनन के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर बहुत परेशान हुए थे क्योंकि इस कयास ने उनकी कड़ी मेहनत को प्रभावित किया जो पेशेवर तौर पर वह कर रहे थे.

इस साल की शुरुआत में ‘लव गेम्स’ से बॉलीवुड में कदम रखने से पहले गौरव कीर्ति के साथ संबंधों को लेकर खबरों में थे. अभिनेता ने कहा कि दोनों ने अपने शुरुआती दिनों में एक साथ मॉडलिंग की थी जिस वजह से लोगों को उनके संबंध में रहने की अटकलें लगाने का मौका मिला.

गौरव ने कहा, ‘यह बार बार लिखा जा रहा था. कहीं न कहीं लगातार के कयासों ने वाकई मुझे दुख दिया और अब मेरे बारे में चर्चा कृति या किसी अन्य लडकी को लेकर की जा रही है. हमने साथ में मॉडलिंग की थी. इस वजह से लोगों ने सोचा कि कुछ चल रहा है.’

26 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह कृति को पेशेवर तौर पर जानते हैं और आज वह ‘हीरोपंती’ की अभिनेत्री के संपर्क में नहीं हैं क्योंकि दोनों अपनी फिल्मों में व्यस्त हैं.