‘विभूति जी” संग न्‍यूयार्क में इंज्‍वॉय कर रही हैं ‘अंगूरी भाभी”, देखें तस्‍वीर

चर्चित टीवी सीरीयल ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही शुभांगी अत्रे न्‍यूयार्क में मस्‍ती करती दिखीं. सेट पर हमेशा ट्रेडिशनल साड़ी में नजर आनेवाली ‘भाभीजी’ वेस्‍टर्न लुक में नजर आई. इतना ही नहीं शुभांगी अपने कोस्‍टार विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) के साथ लंच इज्‍वॉय करती भी नजर दिखीं.... इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 4:54 PM

चर्चित टीवी सीरीयल ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही शुभांगी अत्रे न्‍यूयार्क में मस्‍ती करती दिखीं. सेट पर हमेशा ट्रेडिशनल साड़ी में नजर आनेवाली ‘भाभीजी’ वेस्‍टर्न लुक में नजर आई. इतना ही नहीं शुभांगी अपने कोस्‍टार विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) के साथ लंच इज्‍वॉय करती भी नजर दिखीं.

इसी दौरान इसी शो की गोरी मेम यानि (सौम्‍या टंडन) भी दोनों के साथ इस टूर को इंज्‍वॉय करती नजर आई. दरअसल ये सभी कलाकार इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन पर अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में थे.

वहीं इस मौके पर तिवारी जी (रोहिताश गौड़) नहीं दिखे क्‍योंकि उन्‍हें वीजा नहीं मिला. अफसोस की बात यह है कि पूरी टीम में से केवल रोहिताश का ही वीजा रिजेक्‍ट किया गया.

पहली बार यूएस टूर पर गई शुभांगी अत्रे ने यहां जमकर शुभांगी की और खूब मस्‍ती भी की. उन्‍होंने कई तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. एंड टीवी पर प्रसारित होनेवाला यह सीरीयल भारत के साथ-साथ विदेशो में भी पॉपुलर है.

दरअसल ‘भाभीजी घर पर है’ की पूरी टीम यहां होनेवाली परेड में शामिल होगी. बता दें कि यह अमेरिका में होने वाली 36वीं इंडिया डे परेड है, जिसे न्यूयॉर्क में रहने वाली भारतीय कम्युनिटी के लोग सेलिब्रेट करेंगे.