आमिर की वजह से रहमान, प्रसून ने छोड़ी ”सी‍क्रेट सुपरस्‍टार”!

पिछले दिनों आमिर खान को लेकर चर्चा थी कि वे आगामी फिल्‍म ‘सी‍क्रेट सुपरस्‍टार’ में रॉकस्‍टार की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. खबरों की मानें तो ए आर रहमान और प्रसून जोशी ने य‍ह फिल्‍म छोड़ दी है जिसकी वजह आमिर को बताया जा रहा है. इस फिल्‍म को आमिर के पूर्व मैनेजर अद्वैत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 4:25 PM

पिछले दिनों आमिर खान को लेकर चर्चा थी कि वे आगामी फिल्‍म ‘सी‍क्रेट सुपरस्‍टार’ में रॉकस्‍टार की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. खबरों की मानें तो ए आर रहमान और प्रसून जोशी ने य‍ह फिल्‍म छोड़ दी है जिसकी वजह आमिर को बताया जा रहा है. इस फिल्‍म को आमिर के पूर्व मैनेजर अद्वैत चंदन प्रोड्यूस कर रहे थे. फिल्‍म में आमिर ही मुख्‍य भूमिका निभानेवाले थे.

कहा जा रहा है कि आमिर इस फिल्‍म के लिए बिल्‍कुल भी वक्‍त नहीं निकाल पा रहे हैं. ऐसे में अभी तक यह फिल्‍म थोड़ी भी आगे नहीं बढ पाई है. इसी साल फिल्‍म के फ्लोर पर लाने की बात की जा रही है लेकिन फिलहाल आमिर के पास बिल्‍कुल भी समय नहीं है. ऐसे में रहमान और प्रसून भी इस फिल्‍म को लेकर असमंजस की स्थिति में थे और अब दोनों ने फिल्‍म छोड़ने का निर्णय किया है.

हालांकि सूत्रों की मानें तो आमिर ‘दंगल’ के बाद पूरी तरह से अगली फिल्‍म की बारे ध्‍यान लगा पायेंगे. ऐसे में हो सकता है कि रहमान और प्रसून को वे मना लें. बताया जा रहा है कि फिल्‍म की कहानी में एक सिंगर के सफर को दिखाया जायेगा. फिल्‍म की कहानी आमिर को बेहद पसंद आई थी.