समुद्र किनारे ‘बिग बॉस” फेम नताशा का हॉट लुक, देखें तसवीरें

बिग बॉस फेम मॉडल नताशा स्तानकोविक इनदिनों ग्रीस में क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रही हैं. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर कुछ तस्‍वीरें पोस्‍ट हैं जिसमें वे बेहद हॉट लग रही है. नताशा ‘डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे’ से खासा पॉपुलर हो गई थीं. देखें उनकी कुछ ग्‍लैमरस तस्‍वीरें…... नताशा बैले डांस में एक्सपर्ट है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 4:38 PM

बिग बॉस फेम मॉडल नताशा स्तानकोविक इनदिनों ग्रीस में क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रही हैं. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर कुछ तस्‍वीरें पोस्‍ट हैं जिसमें वे बेहद हॉट लग रही है. नताशा ‘डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे’ से खासा पॉपुलर हो गई थीं. देखें उनकी कुछ ग्‍लैमरस तस्‍वीरें…

नताशा बैले डांस में एक्सपर्ट है और बादशाह के गाने ‘डीजे वाले बाबू…’ को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है.

उन्‍होंने अपनी कई बिकनी फोटोज पोस्‍ट की हैं.

नताशा ‘बिग बॉस’ के आठवें सीजन में एक प्रतिभागी के तौर पर शामिल हुई थी. लगभग एक महीने घर में रहने के बाद वे घर से बाहर हो गईं थी.