मॉरीशस के लिए रवाना हुई कृति सेनन, सुशांत संग मनायेंगी बर्थडे

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन का आज जन्‍मदिन है और वे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत संग अपना बर्थडे मॉरीशस में मनायेंगी. दरअसल वे अपनी आगामी फिल्‍म ‘राबता’ की शूटिंग के लिए मॉरीशस रवाना हुई हैं जिसकी जानकारी उन्‍होंने खुद इंस्‍टाग्राम पर दी है.... कृति और सुशांत इनदिनों फिल्‍म ‘राबता’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्‍म के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 12:27 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन का आज जन्‍मदिन है और वे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत संग अपना बर्थडे मॉरीशस में मनायेंगी. दरअसल वे अपनी आगामी फिल्‍म ‘राबता’ की शूटिंग के लिए मॉरीशस रवाना हुई हैं जिसकी जानकारी उन्‍होंने खुद इंस्‍टाग्राम पर दी है.

कृति और सुशांत इनदिनों फिल्‍म ‘राबता’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्‍म के अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए मॉरीशस रवाना हो गये हैं. कृति ने इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो शेयर की और लिखा,’ राबता की आखिरी शेड्यूल की शूटिंग खत्‍म. मॉरीशस की उड़ाना भरने के लिए उत्‍साहित.’

खबरों की मानें तो कृति मॉरीशस में ही फिल्‍म के सेट पर बर्थडे सेलीब्रेट करेंगी. इससे पहले दोनों बुडापेस्‍ट और हंगरी में फिल्‍म की शूटिंग कर चुके हैं. दोनों पहली बार एकसाथ स्‍क्रीन साझा कर रहे हैं. सेट से दोनों की कई तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी. दिनेश विजान के निर्देशन में बन रही यह फिल्‍म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी.

कृति का जन्‍म 27 जुलाई को राहुल सेनन (चार्टड अकांउटेंट) और गीता सेनन (दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर) के यहां हुआ था. उनकी एक बड़ी बहन नूपूर सेनन हैं.

कृति ने वर्ष 2014 में फिल्‍म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में वे अभिनेता टाइगर श्रॉफ संग रोमांस करती नजर आई थी. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद वे फिल्‍म ‘दिलवाले’ में वरुण धवन के आपोजिट दिखीं. फिल्‍म में शाहरुख खान और काजोल भी मुख्‍य लीड रोल में थे.