ऑनलाइन फिल्में लीक होने पर बोले सलमान, कहा,‘ अपराधियों को…”

मुम्बई : सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि फिल्में ऑनलाइन लीक करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए. हाल ही में ‘उड़ता पंजाब’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ और सलमान की फिल्‍म ‘सुलतान’ जैसी कई फिल्में रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गयीं थीं.... सलमान खान ने कहा, ‘यह बडा घृणास्पद है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 1:07 PM

मुम्बई : सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि फिल्में ऑनलाइन लीक करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए. हाल ही में ‘उड़ता पंजाब’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ और सलमान की फिल्‍म ‘सुलतान’ जैसी कई फिल्में रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गयीं थीं.

सलमान खान ने कहा, ‘यह बडा घृणास्पद है कि फिल्में रिलीज होने पहले ही ऑनलाइन लीक हो रही हैं. ये लोग चोर से कुछ कम नहीं हैं क्योंकि वे दूसरे के कठिन परिश्रम पर पैसे बनाते हैं. यह सबसे खराब पेशा है.’

उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि आपको ऐसे लोगों पर टाडा लगाना चाहिए जो इसे (पाइरेटेड सीडी) खरीदते और बेचते हैं. चूंकि हम कर चुकाते हैं और महाराष्ट्र में सबसे अधिक कर है तो कुछ न कुछ तो किया ही जाना चाहिए. जब दो लोग जेल जायेंगे तो अन्य खुद ही यह करना रोक देंगे. ऐसा दक्षिण में तो नहीं होता.’

वैसे इसके लिए जो कारण गिनाए जाते हैं उनमें एक टिकटों का बहुत अधिक दाम होना है. इस संबंध में 50 वर्षीय ‘दबंग’ स्टार ने कहा कि उनका मानना है कि सप्ताहांत के बाद टिकट के दाम घट जाते हैं और एक ही पर्दे वाले सिनेमाघरों भी हैं जहां दाम बहुत कम होते हैं.

सलमान खान अब अगली बार कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में नजर आयेंगे.