बॉक्‍स ऑफिस पर ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती” की सुस्‍त कमाई, जानें क्‍या कहते हैं निर्माता ?

मुंबई : वयस्क कॉमेडी फिल्‍म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर सुस्‍त शुरुआत की है. वहीं इस बारे में फिल्‍म निर्माताओं का कहना है कि फिल्म को रिलीज करने से तीन हफ्ते पहले इसके ऑनलाइन लीक हो जाने से फिल्म ‘मर’ गई और उन्हें ‘काफी’ नुकसान हुआ है.... फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 11:07 AM

मुंबई : वयस्क कॉमेडी फिल्‍म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर सुस्‍त शुरुआत की है. वहीं इस बारे में फिल्‍म निर्माताओं का कहना है कि फिल्म को रिलीज करने से तीन हफ्ते पहले इसके ऑनलाइन लीक हो जाने से फिल्म ‘मर’ गई और उन्हें ‘काफी’ नुकसान हुआ है.

फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन यानि शुक्रवार को 2.5 करोड़ ओर शनिवार को भी 2.5 करोड़ की ही कमाई की. इस तरह कुल मिलाकर फिल्‍म ने दो दिनों में सिर्फ 5 करोड़ रुपये की ही कमाई की है. ‘मस्ती’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म लीक हो जाने के कारण इसके रिलीज का तारीख 22 जुलाई से बदलकर 15 जुलाई कर दी गई.

निर्देशक इंद्र कुमार और फिल्म के कलाकार विवेक ओबराय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और उर्वशी रौतेला ने लीक होने के कारण बॉक्स ऑफिस पर कमाई पर हो रहे असर को लेकर नाखुशी जताई.

कुमार ने कहा, ‘यह हमारे लिए बडा नुकसान है. यह पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म के रिलीज होने से 17 दिन पहले यह लीक हो गई. इससे हमारी फिल्म मर गई. यह हमारे लिए कठिन समय है. हम दुखी और निराश हैं.’

विवेक ने दावा किया, ‘हमें बडा नुकसान हुआ है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है क्योंकि फिल्म आधिकारिक रिलीज से तीन हफ्ते पहले लीक हो गई. यह करीब सौ करोड़ रुपये का नुकसान है.’ निर्माताओं के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो करोड़ से कुछ ज्यादा की कमाई की.