कृति संग अफेयर को लेकर जानें क्‍या बोले सुशांत सिंह राजपूत ?

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री कृति सैनन इनदिनों आगामी फिल्‍म ‘राबता’ की शूटिंग कर रहे हैं. इसी बीच ऐसी खबरें आने लगी थी कि दोनों कलाकार एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं सुशांत ने कृति संग अपने अफेयर को लेकर चुप्‍पी तोडते हुए ऐसी खबरों को सिरे से खारिज किया है.... बॉलीवुडलाइफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2016 3:03 PM

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री कृति सैनन इनदिनों आगामी फिल्‍म ‘राबता’ की शूटिंग कर रहे हैं. इसी बीच ऐसी खबरें आने लगी थी कि दोनों कलाकार एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं सुशांत ने कृति संग अपने अफेयर को लेकर चुप्‍पी तोडते हुए ऐसी खबरों को सिरे से खारिज किया है.

बॉलीवुडलाइफ की खबर के अनुसार,’ मैंने कृति संग अपने लव अफेयर की कहानियां सुनीं. ‘राबता’ की शूटिंग के दौरान इन खबरों ने जोर पकड़ लिया. ये कहानियां मनोरंजक हैं लेकिन काल्‍पनिक है. मैंने यह भी पढ़ा कि कृति बैकॉक में छुट्टियां मना रही थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं था.’

सुशांत ने आगे कहा,’ मैं जानता हूं कि इस तरह की कहानियां बहुत रोचक होती है, लेकिन इस मामले में यह झूठ है. मैं अभी किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हूं.’ सुशांत ने इन खबरों को लेकर चुप्‍पी साध रखी थी क्‍योंकि उन्‍हें लगा था कि समय गुजरने के साथ-साथ खबरें समाप्‍त हो जायेगी. लेकिन ऐसा न होते देख उन्‍हें सामने आना पड़ा.