सलमान-शाहरुख मुझसे बड़े स्टार हैं: आमिर खान

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कहा कि उनके अभिनेता दोस्त सलमान खान और आमिर खान जब किसी कमरे में घुसते हैं तब वे स्टार जैसे लगते हैं जबकि वह खुद को एक वेटर की तरह महसूस करते हैं.... उन्होंने कहा, ‘मुझे हमेशा लगता है कि जब सलमान किसी कमरे में घुसते हैं तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2016 10:23 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कहा कि उनके अभिनेता दोस्त सलमान खान और आमिर खान जब किसी कमरे में घुसते हैं तब वे स्टार जैसे लगते हैं जबकि वह खुद को एक वेटर की तरह महसूस करते हैं.

उन्होंने कहा, ‘मुझे हमेशा लगता है कि जब सलमान किसी कमरे में घुसते हैं तो आपको लगता है कि कोई स्टार आ गया है. जब मैं घुसता हूं तो मुझे लगता है कि कोई वेटर आया है. माफी मागूंगा कि मैंने ऐसा कहा क्योंकि वेटर अच्छे लोग होते हैं. मुझे लगता है कि जब मैं अंदर जाता हूं तो मुझे लगता कि मैं कुछ नहीं हूं क्योंकि मैं चुपचाप अंदर घुसता हूं.’

आमिर ने अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ का पोस्टर जारी किए जाने के मौके पर कहा, ‘जब सलमान, शाहरुख अंदर आते हैं आपको लगता है कि कोई स्टार आ गया. मुझमें वह गुण नहीं है. वे मुझसे बडे स्टार हैं.’

आमिर से जब पूछा गया कि क्या उन्‍हें लगता है कि सलमान सबसे बडे स्टार हैं तो उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा सलमान को खुद से बडा स्टार माना है. मैंने हमेशा शाहरुख, अमितजी (अमिताभ बच्चन) को बडा स्टार माना है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ हमारे देश में और भी कई बडे स्टार हैं जैसे रितिक रोशन, अजय देवगन, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह. यह तुलना करनी मुश्किल है कि कौन आगे हैं और कौन नहीं. मैं इस तरह की तुलना नहीं करता.’