सिर पर तलवार रखकर माफी मंगवाने का कोई मतलब नहीं बनता: सलीम खान

मुंबई: प्रसिद्ध पटकथाकार सलीम खान ने अपने बेटे अभिनेता सलमान खान के बलात्कार पीडिता से तुलना से जुडी विवादित टिप्पणी को लेकर एक बार फिर चर्चा करते हुए कहा कि मीडिया ने मुद्दे को ‘जरूरत से ज्यादा’ प्रचारित किया.सलमान ने हाल में यह कहकर विवाद शुरू कर दिया था कि अपनी फिल्म ‘सुलतान’ की थकाउ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 7:47 PM

मुंबई: प्रसिद्ध पटकथाकार सलीम खान ने अपने बेटे अभिनेता सलमान खान के बलात्कार पीडिता से तुलना से जुडी विवादित टिप्पणी को लेकर एक बार फिर चर्चा करते हुए कहा कि मीडिया ने मुद्दे को ‘जरूरत से ज्यादा’ प्रचारित किया.सलमान ने हाल में यह कहकर विवाद शुरू कर दिया था कि अपनी फिल्म ‘सुलतान’ की थकाउ शूटिंग के बाद उन्होंने खुद को एक बलात्कार पीडिता की तरह महसूस किया था.

50 साल के अभिनेता ने इसके बाद विवाद को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया जबकि उनसे बार बार माफी मांगने को कहा जा रहा है.हालांकि अभिनेता की तरफ से माफी मांगने वाले उनके पिता सलीम खान ने मुद्दे को जरूरत से ज्यादा उछालने के लिए मीडिया की आलोचना की है.
उन्होंने कहा, ‘‘आमतौर पर लोग समस्या से निजात पाने के लिए माफी मांग लेते हैं, उन्हें लगता है कि इससे समस्या का अंत हो जाएगा.’ सलीम ने कहा, ‘‘लेकिन मीडिया की व्यवसायिक मजबूरी उसे मुद्दे को दूर तक ले जाने के लिए प्रेरित करती है. मुझे अफसोस है कि मुझे इसका पता नहीं था.’ ‘शोले ‘ फिल्म के पटकथाकार ने कहा कि किसी को माफी मांगने के लिए मजबूर करने का कोई मतलब नहीं बनता.80 साल के पटकथाकार ने कहा, ‘‘किसी के सिर पर तलवार रखकर उसने माफी मंगवाने का क्या मतलब है, चाहे यह गलत है या यही, उस व्यक्ति को पता है कि उसने कोई अपराध नहीं किया.