‘शुद्ध देसी रोमांस” के बाद अब इस फिल्‍म में एकसाथ होंगे सुशांत-परिणीति

मुंबई : फिल्‍म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में एक साथ नजर काम कर चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री परिणीति चोपडा एकबार फिर होमी अदाजानिया की आगामी फिल्म ‘तकदुम’ में साथ दिखेंगे.... दोनों ही कलाकार इस फिल्‍म में एकसाथ काम करने को लेकर खासा खुश है. दोनों ने ट्विटर के जरिए इस खबर को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 11:00 AM

मुंबई : फिल्‍म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में एक साथ नजर काम कर चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री परिणीति चोपडा एकबार फिर होमी अदाजानिया की आगामी फिल्म ‘तकदुम’ में साथ दिखेंगे.

दोनों ही कलाकार इस फिल्‍म में एकसाथ काम करने को लेकर खासा खुश है. दोनों ने ट्विटर के जरिए इस खबर को अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया और अपनी खुशी व्‍यक्‍त की है.

परिणीति ने लिखा, ‘इसको लेकर काफी उत्साहित हूं. होमी अदाजानिया की ‘तकदुम’ मेरी अगली फिल्म है , जिसमें एसएसआर (सुशांत सिंह राजपूत) भी हैं.’ सुशांत ने भी फिल्म की कहानी के विषय में एक ट्वीट किया.

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘यह एक ऐसी लडकी के बारे में है, जिसकी आखों में आकाश है और एक ऐसा लडका जिसकी एकमात्र ख्वाहिश उस आकाश को छूने की है.’

https://twitter.com/itsSSR/status/748519320469155841