क्‍या सुशांत से ब्रेकअप के बाद इस कलाकार को डेट कर रहीं हैं अंकिता लोखंडे? देखें तस्‍वीरें

इस साल ही शुरुआत से ही बॉलीवुड में बनते-बिगड़ते रिश्‍तों के किस्‍से सामने आये हैं. किसी की जोड़ी बनीं, तो किसी के ब्रेकअप ने फैंस का दिल तोड़ा. बीते दिनों अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के ब्रेकअप ने सबकों चौंका दिया. इसी बीच इंस्‍टाग्राम की एक फोटो वायरल हो रही है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 3:46 PM

इस साल ही शुरुआत से ही बॉलीवुड में बनते-बिगड़ते रिश्‍तों के किस्‍से सामने आये हैं. किसी की जोड़ी बनीं, तो किसी के ब्रेकअप ने फैंस का दिल तोड़ा. बीते दिनों अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के ब्रेकअप ने सबकों चौंका दिया. इसी बीच इंस्‍टाग्राम की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें अंकिता किसी और के करीब नजर आ रही हैं.

हैरानी की बात यह है कि अंकिता के साथ जो शख्‍स है वो भी एक टीवी अभिनेता ही है. वायरल हो रही तस्‍वीरों में अंकिता टवी कलाकार कुशाल टंडन के साथ दिख रही है. उनके चेहरे की खुशी इन फोटोज में साफ देखी जा सकती है. खबरों की मानें तो कुशाल अंकिता को डेट कर रहे हैं.


आपको बता दें कि कुशाल इससे पहले ‘बिग बॉस 7’ की विजेता गौहर खान के ब्‍वॉयफ्रेंड रह चुके हैं. दोनों एकदूसरे से शादी करनेवाले थे. बात दोनों की शादी तक पहुंच गई थी. लेकिन एकदूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप के बाद दोनों की राहें अलग-अलग हो गई.

कुशाल और अंकिता की तस्‍वीरों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों की नयी-नयी दोस्‍ती है. कुशाल ने एक फोटो के साथ कैप्‍शन में लिखा है- ‘क्‍यूट हार्ट’. दूसरी फोटो में दोनों मस्‍ती करते नजर आ रहे हैं. हालांकि दोनों का इस बारे में कोई बयान नहीं आया है.

कुशाल इनदिनों आगामी टीवी शो ‘बेहद’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. सोनी टीवी पर प्रसारित होनेवाले इस रोमांटिक-थ्रिलर सीरीयल में कुशाल अभिनेत्री जेनिफर विगेंट संग रोमांस करते नजर आयेंगे.