VIDEO: क्या अपने ‘रेप रिमार्क” पर माफी नहीं मांगेंगे सलमान खान?

मुंबई : ऐसा लगता है कि बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान अपने बयान पर माफी नहीं मांगेगे. ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि जब उनसे मुंबईएयरपोर्टपर पत्रकारों ने इस संबंध में बात करनी चाही तो वे मात्र मुस्कुरा कर चले गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके ‘रेप महिला रिमार्क’ के बाद जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 8:16 AM

मुंबई : ऐसा लगता है कि बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान अपने बयान पर माफी नहीं मांगेगे. ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि जब उनसे मुंबईएयरपोर्टपर पत्रकारों ने इस संबंध में बात करनी चाही तो वे मात्र मुस्कुरा कर चले गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके ‘रेप महिला रिमार्क’ के बाद जब मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी पत्रकारों से पहली मुलाकात हुई तो उनसे पहला सवाल पत्रकारों ने किया कि क्या वे अपने बयान के लिए माफी मांगेगे ? लेकिन पत्रकारों के इस सवाल को उन्होंने अनसुना कर दिया और बिना कुछ कहे बढ गए.

स्पेन के मेड्रिड शहर में आयोजित होने वाले 17वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा 2016) में शामिल होन के लिए जाते वक्त सलमान खान और पत्रकारों का आमना-सामना मुंबई के एयरपोर्ट पर हुआ.

आपको बता दें कि सुल्तान की शूटिंग के बाद थकान की वजह से रेप पीड़िता जैसा लगता था ऐसा बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने एक साक्षात्कार के दौरान कही जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया और उनकी चारों ओर आलोचना होने लगी. इस विवाद के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने सलमान से बयान के संबंध में जवाब मांगा है. राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि सलमान खान अपने बयान पर 7 दिन के अंदर माफी मांगें, नहीं तो उन्हें आयोग बुलाया जाएगा.

सुपरस्टार सलमान खान के बयान पर विवाद होने के बाद पिता सलीम खान को सामने आना पड़ा. सलीम खान ने ट्विटर पर लिखा है कि सलमान ने जो कहा वह गलत है लेकिन उसकी मंशा गलत नहीं थी. सलीम खान ने बेटे सलमान खान के बयान पर माफी भी मांगी है. सलीम ने विवाद बढ़ने के बाद एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और कहा कि निश्चित रूप से जो सलमान ने कहा वह गलत है लेकिन उसने जो उपमा दी वह किसी संदर्भ में कहा. सलमान का उद्देश्‍य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. उसका इरादा गलत नहीं था.