‘अंदाज अपना अपना” सीक्वल: फिर पर्दे पर फैंस को लोट-पोट करेंगे सलमान-आमिर!
मुंबई : सुपरहिट फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ के सीक्वल बनाए जाने को लेकर खबरें लंबे समय से सुनाई दे रही है लेकिन अब इसका रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी. साल 1994 में आयी सलमान-आमिर की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ […]
मुंबई : सुपरहिट फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ के सीक्वल बनाए जाने को लेकर खबरें लंबे समय से सुनाई दे रही है लेकिन अब इसका रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी. साल 1994 में आयी सलमान-आमिर की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ से प्रेरित फिल्म को ‘अंदाज अपना अपना-2′ नाम दिया जाएगा.
इस संबंध में रील लाइफ एंटरटेन्मेंट प्राइवेट लिमिटेड की निदशक प्रीति सिन्हा ने बताया कि यह गौर करने वाली बात है कि फिल्म के अधिकार अब भी विनय पिक्चर्स के पास हैं और उसे फैंटम फिल्म्स को नहीं बेचा गया है. विनय पिक्चर्स ने आमिर और सलमान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म का निर्माण किया था. विनय सिन्हा की बेटी प्रीति ने बताया कि विनय सिन्हा ने फैंटम फिल्म्स या किसी और को अधिकार नहीं बेचा है, जैसा कि मीडिया के एक धडे द्वारा खबरें दी जा रही हैं. साथ ही यह मूल फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ की रिमेक नहीं है.”
इधर आमिर ने सलमान खान के साथ इस फिल्म में काम करने की इच्छा व्यक्त की है. एक कार्यक्रम में दौरान उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि सलमान भी ऐसी ही इच्छा रखते होंगे. अगर यह एक बेहतर स्क्रिप्ट हुई तो यकीनन हम फिर साथ-साथ काम करेंगे.
