सुल्तान की शूटिंग पूरी कर विराट से मिलने उनके घर पहुंची अनुष्का

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली से मिलने उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा उनके घर पहुंची हैं. अनुष्का ने विराट के घर वालों से भी मुलाकात की. अनुष्का जब ‘सुल्तान’ फिल्म की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट जा रहीं थीं, तो विराट कोहली उन्हें छोड़ने के लिए एयरपोर्ट गये थे. उस वक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 12:19 PM

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली से मिलने उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा उनके घर पहुंची हैं. अनुष्का ने विराट के घर वालों से भी मुलाकात की. अनुष्का जब ‘सुल्तान’ फिल्म की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट जा रहीं थीं, तो विराट कोहली उन्हें छोड़ने के लिए एयरपोर्ट गये थे. उस वक्त दोनों ने एक दूसरे को कार में गले लगाया था और चुंबन भी लिया था. उन दोनों की यह तसवीर कमरे में कैद हो गयी थी और मीडिया की सुर्खियां भी बनी थी.

ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों छुट्टी मनाने बाहर जाने वाले हैं. इससे पहले दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें भी खूब चलीं. हालांकि इस मामले में दोनों ने कोई बात मीडिया के सामने नहीं कही. हालांकि कुछ दिनों तक अनुष्का और विराट के रिश्तों में खटास थी. लेकिन जब सोशल मीडिया में अनुष्का पर काफी अपमान जनक टिप्पणी की जा रही थी विराट सामने आये और अनुष्का का पक्ष लिया और ऐसी टिप्पणी करने वालों को धिक्कारा था, उसी वक्त लगा था कि इन दोनों के रिश्ते में काफी कुछ शेष है, जो अब सामने दिख रहा है.