”Bigg Boss 10” में नजर आ सकती है विराट कोहली को प्रपोज करनेवाली ये मॉडल!

भारत और पाकिस्‍तान के बीच हुए क्रिकेट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को प्रपोज करने को लेकर चर्चा में आयी पाकिस्‍तानी मॉडल कंदील बलोच एक बार फिर चर्चा में हैं. खबरों की मानें तो वे जल्‍द ही आगामी टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में नजर आ सकती हैं.... इसी साल टी-20 विश्वकप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 10:57 AM

भारत और पाकिस्‍तान के बीच हुए क्रिकेट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को प्रपोज करने को लेकर चर्चा में आयी पाकिस्‍तानी मॉडल कंदील बलोच एक बार फिर चर्चा में हैं. खबरों की मानें तो वे जल्‍द ही आगामी टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में नजर आ सकती हैं.

इसी साल टी-20 विश्वकप में भारत और पाकिस्‍तान के बीच हुए मैच में विराट कोहली की शानदार बल्‍लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी. इसके बाद मॉडल ने विराट से प्‍यार का इजहार करते हुए ट्वीट किया था,’ विराट बेबी अनुष्‍का शर्मा ही क्‍यों ? फीलिंग इन लव.’

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार ‘बिग बॉस’ मेकर्स ने कंदील से संपर्क किया है. वहीं एक मैगजीन से बातचीत में मॉडल का कहना है कि कुछ नियम और शर्ते तय करना बाकी है, अगर कलर्स चैनल इन्‍हें मान लेता है तो वे खुशी से ‘बिग बॉस’ के घर चली जायेंगी.

कोहली के अलावा कंदील बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को लेकर भी एक वीडियो अपलोड कर चुकी हैं जिसमें उन्‍होंने कहा था कि अगर आईपीएल-9 का खिताब उनकी टीम केकेआर जीतती है तो वे इसे अलग और शानदार ढंग से सेलीब्रेट करेंगी जिससे लोगों के होश उड़ जायेंगे.

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस’ को अभिनेता सलमान खान होस्‍ट करते हैं. खबरों के अनुसार ‘बिग बॉस’ का सीजन 10 अक्‍टूबर महीने से शुरू हो सकता है.