आदित्य-श्रद्धा ने पूरी की ‘ओके जानू” की शूटिंग, शेयर की सेट की तसवीर

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इनदिनों अपनी आगामी रोमांटिक फिल्म ‘ओके जानू’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. श्रद्धा ने सेट की एक तसवीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि फिल्‍म की शूटिंग पूरी हो गई है.... फिल्म के निर्माता करन जौहर हैं और निर्देशन ‘बंटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2016 2:10 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इनदिनों अपनी आगामी रोमांटिक फिल्म ‘ओके जानू’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. श्रद्धा ने सेट की एक तसवीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि फिल्‍म की शूटिंग पूरी हो गई है.

फिल्म के निर्माता करन जौहर हैं और निर्देशन ‘बंटी और बबली’ के निर्देशक शाद अली ने किया है. श्रद्धा ने लिखा, ‘ ‘ओके जानू’ की शूटिंग खत्म… शूटिंग के दौरान सब के साथ काफी मजा आया.. इन सबकी बहुत याद आएगी..’

तस्वीर में आदित्य और श्रद्धा फिल्म से जुडे अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं. ‘ओके जानू’ फिल्म निर्माता मणि रत्नम की तमिल रोमांटिक ड्रामा ‘ओ कधल कनमणि’ का रीमेक है.

‘ओ कधल कनमणि ‘ में दलकीर सलमान और नित्या मेनन मुख्य भूमिका में थे. फिल्म के संवाद और गीत गुलजार ने लिखे हैं और संगीत ऑस्कर विजेता ए आर रहमान ने दिया है. ‘आशिकी 2’ के बाद एक बार फिर आदित्य और श्रद्धा की जोडी इस फिल्म में बडे पर्दे पर अपना जलवा बिखेरेगी.

‘ओके जानू’ 13 जनवरी 2017 को बडे पर्दे पर रिलीज होगी.