सलमान के साथ ही ‘सुल्तान” बनाना चाहता था : अली अब्बास जफर

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में फिल्‍म के ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर निर्देशक अली अब्बास जफरने कहा कि वह सिर्फ सलमान के साथ ही ‘सुल्तान’ बनाना चाहते थे. अली ने बताया, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे सलमान के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2016 4:00 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में फिल्‍म के ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर निर्देशक अली अब्बास जफरने कहा कि वह सिर्फ सलमान के साथ ही ‘सुल्तान’ बनाना चाहते थे.

अली ने बताया, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे सलमान के साथ काम करने का मौका मिला. जब भी आप कोई किरदार लिखते हैं तो किसी न किसी ऐसे अभिनेता की कल्पना करते हैं जो उस किरदार को निभाने में पूरी तरह सक्षम हो. हमारे निर्माता आदित्य चोपडा इस बात को लेकर एकदम स्पष्ट थे कि हम यह फिल्म तभी करेंगे अगर सलमान यह फिल्म करने को तैयार हों.’

‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के निर्देशक ने ‘बजरंगी भाईजान’ के अभिनेता को केवल 20 मिनट फिल्म की कहानी सुनाई थी और सलमान फिल्म का हिस्सा बनने का तैयार हो गए थे.

अली ने कहा, ‘जब भी आप किसी अभिनेता के पास किसी किरदार को लेकर जाते हैं तो आप यह जरुर सोचते हैं कि यह किरदार उस स्टार के स्टारडम के मुताबिक हो. उन्होंने कई निर्देशकों के साथ काम किया है….उनके 25 साल के करियर में उनकों काफी अनुभव है और आप इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते.’

उन्होंने कहा, ‘फिल्म में सलमान काफी व्यापक रुप से नजर आएंगे क्योंकि फिल्म की कहानी में उनका योगदान अभूतपूर्व है.’ खेल आधारित इस ड्रामा फिल्म में हरियाणा के एक पहलवान की जिंदगी से जुडे कई उतार चढाव दिखाए गए हैं. फिल्म में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा नजर आएंगी.

अली ने कहा, ‘यह एक कल्पित कहानी है. यह एक भारतीय की कहानी है… फिल्म में उसके निजी रिश्तों और खेल से जुडे उतार चढावों को दिखाया गया है. पहलवानी और जिंदगी में यह समानता है कि लोग गिरते हैं पर जिंदगी फिर उठ खडे होने और कभी हार न मानने का नाम है.’

‘सुल्तान’ का निर्माण वायआरएफ फिल्म्स के बैनर तले किया गया है. यह इस साल ईद के मौके पर छह जुलाई को बडे पर्दे पर रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version