‘डॉन” के 38 वर्ष पूरे होने पर ‘धन्य” महसूस कर रहे अमिताभ

मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन अपनी सुपरहिट फिल्‍म ‘डॉन’ के 38 वर्ष पूरे होने पर ‘धन्य’ महसूस कर रहे है. उन्होंने और उनके प्रशंसकों ने उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक ‘डॉन’ के 38 वर्ष पूरे होने पर आज जश्न मनाया और खुशियां बांटी. ‘वजीर’ फिल्म के 73 वर्षीय नायक बच्चन खुद को धन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 2:19 PM

मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन अपनी सुपरहिट फिल्‍म ‘डॉन’ के 38 वर्ष पूरे होने पर ‘धन्य’ महसूस कर रहे है. उन्होंने और उनके प्रशंसकों ने उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक ‘डॉन’ के 38 वर्ष पूरे होने पर आज जश्न मनाया और खुशियां बांटी. ‘वजीर’ फिल्म के 73 वर्षीय नायक बच्चन खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं और उन्होंने अपने प्रशंसकों द्वारा पोस्ट की गई फिल्म ‘डॉन’ कई तस्वीरें साझा की हैं.

बच्चन ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ हर दिन एक खास फिल्म के बारे में बीते वर्षों की यादें ताजा होती हैं और लोगों के लिए ये बातें कितनी मायने रखती हैं…. इसको लेकर मैं धन्य हूं.’ चन्द्रा भनोट निर्देशित फिल्म ‘डॉन’ 1978 में रिलीज हुई थी जिसमें बच्चन ने दोहरी भूमिका निभाई थी. सलीम- जावेद द्वारा लिखित इस फिल्म में जीनत अमान, प्राण, इफ्तिखार, हेलन और ओम शिवपुरी ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं.