”रेसलर” के बाद ”सीक्रेट सुपरस्‍टार” बन सकते हैं आमिर खान, वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ‘दंगल’ में एक रेसलर की भूमिका नि भाने के बाद अगली फिल्‍म में एक संगीतकार की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ नामक इस फिल्‍म को आमिर प्रोड्यूस भी करेंगे. दरअसल इस फिल्‍म का निर्देशन आमिर के पूर्व मैनेजर अद्वैत चंदन करने जा रहे हैं.... सूत्रों की मानें तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 12:25 PM

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ‘दंगल’ में एक रेसलर की भूमिका नि भाने के बाद अगली फिल्‍म में एक संगीतकार की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ नामक इस फिल्‍म को आमिर प्रोड्यूस भी करेंगे. दरअसल इस फिल्‍म का निर्देशन आमिर के पूर्व मैनेजर अद्वैत चंदन करने जा रहे हैं.

सूत्रों की मानें तो इस फिल्‍म की कहानी एक मां और एक बच्‍चे के बीच बुनी गई है. इस फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है और गाने के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं. फिल्‍म में आमिर के अलावा एक बच्‍चा भी मुख्‍य किरदार में होगा. इससे पहले आमिर फिल्‍म ‘तारे जमीन पर’ में भी एक बच्‍चे के साथ काम कर चुके हैं.

फिल्‍म एक युवा गायक की है जो संगीत की दुनियां में पैर जमाना चाहता है और नाम कमाना चाहता है. सबकुछ ठीकठाक रहा तो फिल्‍म की शूटिंग अगले महीने से वड़ोदरा में शुरु हो जायेगी. फिलहाल फिल्‍म के लिए बाकी कलाकारों की तलाश जारी है.