मेंहदी सेरेमनी में फूलों के गहनों से सजी बिपाशा, आज बनेंगी करण की दुल्‍हन

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु अपनी मेंहदी और संगीत कार्यक्रम में गुलाबी रंग का लहंगे और फूलोंवाले गहनों में नजर आई. मेंहदी सेरेमनी का थीम पिंक था. इस कार्यक्रम में बिपाशा के फिल्म उद्योग के दोस्त जैसे शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, उनके पति राज कुंद्रा, बहन शमिता शेट्टी, रॉकी एस और सोफी चौधरी शामिल हुईं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 10:03 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु अपनी मेंहदी और संगीत कार्यक्रम में गुलाबी रंग का लहंगे और फूलोंवाले गहनों में नजर आई. मेंहदी सेरेमनी का थीम पिंक था. इस कार्यक्रम में बिपाशा के फिल्म उद्योग के दोस्त जैसे शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, उनके पति राज कुंद्रा, बहन शमिता शेट्टी, रॉकी एस और सोफी चौधरी शामिल हुईं.

मेंहदी सेरेमनी में फूलों के गहनों से सजी बिपाशा, आज बनेंगी करण की दुल्‍हन 4

उल्लेखनीय है कि 37 वर्षीय अभिनेत्री बिपाशा आज फिल्‍म ‘अलोन’ के सह-कलाकार करण सिंह ग्रोवर के साथ वैवाहिक बंधन में बंधने जा रही हैं. अपनी हाथेलियों में मेंहदी के साथ वह बहुत सुंदर दिख रही थी.

मेंहदी सेरेमनी में फूलों के गहनों से सजी बिपाशा, आज बनेंगी करण की दुल्‍हन 5

करण ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘तुम मेरा सपना हो, जो पूरा हो रहा है.’

मेंहदी सेरेमनी में फूलों के गहनों से सजी बिपाशा, आज बनेंगी करण की दुल्‍हन 6

शिल्पा ने लिखा, ‘बिपाशा बसु और करण को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनायें.’ बिपाशा के घर में परंपरागत बंगाली रस्मो-रिवाज भी सम्पन्न किये गये.