पिंक थीम से गुलजार होगी बिपाशा की मेहंदी सेरेमनी, जानें कौन होगी शामिल ?

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर की शादी आगामी 30 अप्रैल को होनेवाली है. शादी से जुडी सभी तैयारियां तकरीबन पूरी होने को हैं. वहीं 29 अप्रैल को विला 69 में मेहंदी की रस्म होगी. इस सेरेमनी के‍ लिए पिंक थीम को चुना गया है. यानि इस जगह को पूरी तरह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 3:56 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर की शादी आगामी 30 अप्रैल को होनेवाली है. शादी से जुडी सभी तैयारियां तकरीबन पूरी होने को हैं. वहीं 29 अप्रैल को विला 69 में मेहंदी की रस्म होगी. इस सेरेमनी के‍ लिए पिंक थीम को चुना गया है. यानि इस जगह को पूरी तरह से पिंक कलर से सजाया जायेगा.

बिपाशा की मेहँदी की रस्‍म को खास बनाने के लिए बिप्‍स के कई खास दोस्त ही शामिल होंगे. सिर्फ 35 लड़कियां इस खास मेहँदी सेरेमनी का हिस्सा बनेगी. जिसमें से एक नाम अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का भी है. शिल्पा बिपाशा के खास दोस्तों में से हैं. दोनों का फिटनेस को लेकर जुड़ाव इन्हें एकदूसरे के और करीब कर देता है.

बिपाशा ने जैसे ही करण के साथ अपनी शादी की औपचारिक घोषणा की, सोशल मीडिया पर शिल्पा ने कहा कि उन्हें बेसब्री से उनको बीबी जी बने देखने का इंतज़ार है.