“वन नाइट स्टैंड ” का नया गाना “इजाजत ” जारी, दिखा सनी लियोन का अलग अंदाज

मुंबई : अभिनेत्री सनी लियोन की फिल्म "वन नाइट स्टैंड " का गाना इजाजत आज रिलीज हो गया. इस गाने को अरिजीत सिंह और मीत ब्रदर्स ने गाया है. मीत बदर्स ने गाने का म्यूजिक तैयार किया है.... अभिनेत्री सनी लियोन इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही है. भवानी अय्यर ने इस फिल्म की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 1:18 PM

मुंबई : अभिनेत्री सनी लियोन की फिल्म "वन नाइट स्टैंड " का गाना इजाजत आज रिलीज हो गया. इस गाने को अरिजीत सिंह और मीत ब्रदर्स ने गाया है. मीत बदर्स ने गाने का म्यूजिक तैयार किया है.

अभिनेत्री सनी लियोन इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही है. भवानी अय्यर ने इस फिल्म की पटकथा लिखी है,. सनी के अपोजिट में तनुज वीरवानी है. इसकी शूटिंग मुंबई, बैंकाक व पुणे में की गयी है. जैसमिन डिसूजा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होंगे.