PHOTO & VIDEO : ऐश्‍वर्या का नया लुक, पंजाबी लुक में आयी नजर

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘सरबजीत’ में अपने लुक को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्‍म में उनका लुक सादा और उम्रदराज नजर आनेवाला है लेकिन हाल ही में उनका एक स्‍वीट सा पंजाबी लुक सामने आया है जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.... फिल्‍म के एक फॉक गाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 5:50 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘सरबजीत’ में अपने लुक को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्‍म में उनका लुक सादा और उम्रदराज नजर आनेवाला है लेकिन हाल ही में उनका एक स्‍वीट सा पंजाबी लुक सामने आया है जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

फिल्‍म के एक फॉक गाने में अभिनेत्रर थिरकती नजर आयेंगी. ऐश्वर्या की इस तसवीर को ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है. ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में ऐश्‍वर्या सरबजीत की बहन दलबीर कौर के किरदार में नजर आयेंगी. वहीं फिल्‍म में सरबजीत का किरदार अभिनेता रणदीप हुड्डा निभायेंगे.

ऐश्‍वर्या ने पिछले साल संजय गुप्‍ता की फिल्‍म ‘जज्‍बा’ से लंबे समय बाद वापसी की थी. इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की और दर्शकों ने उन्‍हें पसंद किया.